पटनाःलोजपा (LJP) के संस्थापक और पूर्व केन्द्रीय मंत्री दिवंगत रामविलास पासवान (Ramvilas Paswan) की रविवार को पहली बरसी है. राजधानी पटना के एसकेपुरी स्थित आवास पर समारोह मनाने की जोर-शोर से तैयारी है. इसको लेकर चिराग पासवान (Chirag Paswan) खुद काफी सक्रिय हैं. दिल्ली से पटना लौटते वक्त चिराग ने पत्रकारों को कहा कि उन्होंने सीएम नीतीश (CM Nitish Kumar) से मिलने का वक्त मांगा था, लेकिन अब तक उन्हें वक्त नहीं मिला है.
इसे भी पढ़ें- रामविलास की बरसी पर आने का मिला न्योता, बोले लालू- मेरा आशीर्वाद चिराग के साथ
चिराग पासवान ने कहा कि वह मुख्यमंत्री से मिलकर बरसी में आने के लिए निमंत्रण देना चाहते थे, लेकिन उन्हें वक्त नहीं मिला है. लोजपा सांसद ने कहा कि रामविलास पासवान दलितों के बड़े नेता थे और सबके लिए उनके मन में समान विचार था. इसीलिए जनता और आम आदमी उनको अधिक चाहती थी. वे पार्टी के हर कार्यकर्ता को अपने बेटे के समान मानते थे.