पटना:बिहार विधानसभा चुनाव में मिली करारी हार और उसके बाद पार्टी को लेकर आ रही टूट की खबरों के बीच लोक जनशक्ति पार्टीके सुप्रीमो चिराग पासवान ने पार्टी को मजबूत करने की कवायद शुरू कर दी है. लोजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान ने अपने पार्टी के वरिष्ठ नेताओं की बैठक आज और कल दिल्ली में बुलाई है. चिराग द्वारा बैठक बुलाए जाने के बाद पार्टी के कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष और प्रधान महासचिव समेत सभी वरिष्ठ नेता दिल्ली के लिए निकल चुके हैं. इस बैठक को लेकर ऐसी उम्मीद जताई जा रही हे कि अगले 2 दिनों में चिराग नई कमेटी के गठन पर मुहर लगा सकते हैं.
इसे भी पढ़ें:चिराग पासवान बोले- अनुच्छेद 370 का खात्मा कश्मीरियों के हक में
चिराग बड़े बदलाव करने के मूड में
इस बैठक को लेकर लोजपा के प्रधान महासचिव संजय पासवान ने ईटीवी भारत से खास बातचीत में बताया कि पार्टी 60 से 70% तक बदलाव करने के मूड में हैं. उन्होंने कहा कि समुद्र मंथन चल रहा है और लगातार पार्टी खुद को मजबूत करने में लगी है. संजय पासवान की माने तो चिराग चाहते हैं कि पार्टी में अधिक से अधिक युवाओं और महिलाओं को बड़ी जिम्मेदारी दी जाए. इसके लिए खांका भी तैयार कर लिया गया है. ऐसी उम्मीद है कि जल्द ही चिराग पासवान इसे हरी झंडी दिखा देंगे.