वैशाली:विहार के वैशाली जिला के हाजीपुर में एक निजी कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे चिराग पासवानने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Bihar CM Nitish Kumar) पर सीधा प्रहार करते हुए कहा कि मौजूदा सरकार और मौजूदा प्रधानमंत्री से अलग होकर 2024 में सीएम नीतीश कुमार प्रधानमंत्री बनना चाहते हैं. इसीलिए वो बार-बार विशेष राज्य के दर्जे का मांग उठा रहे हैं. चिराग पासवान ने आगे कहा कि नीतीश कुमार पढ़े-लिखे मुख्यमंत्री हैं उन्हें अच्छे से पता है कि नीति आयोग के द्वारा इस प्रावधान को समाप्त कर दिया गया है.
ये भी पढ़ें-गठबंधन नहीं.. अभी अकेले ही आगे बढ़ेगी LJP(R), बिहार में कभी भी गिर सकती है नीतीश सरकार: चिराग
चिराग पासवान ने इस विषय पर सवाल उठाते हुए कहा कि नीतीश कुमार को उस वक्त आंदोलन करना चाहिए था जब नीति आयोग के द्वारा प्रावधान हटाया गया था. हाजीपुर स्थित एक शोकसभा में श्रदांजलि कार्यक्रम में पहुंचे चिराग पासवान लगातार नीतीश कुमार पर हमलावर मूड में थे. उन्होंने एक तरफ नीतीश कुमार की प्रसंशा की और दूसरी तरफ उन पर निशाना भी साधा है. समाजवाद के सवाल पर चिराग पासवान ने कहा कि यह बिल्कुल सही है कि नीतीश कुमार एक समाजवादी नेता है.
'प्रधानमंत्री के द्वारा कही गई बात बिल्कुल सही है क्योंकि उन्होंने किसी अपने को राजनीति में नहीं लाया है. वही मौका मिलते ही चिराग पासवान नीतीश कुमार पर सीधे हमला बोल दिया. उन्होंने कहा कि विशेष राज्य के दर्जे को मुख्यमंत्री ने झुंझुनू की तरह पकड़ लिया है. जबकि वह जानते हैं की नीति आयोग के द्वारा इस प्रावधान को हटा दिया गया है चिराग पासवान यहीं नहीं रुके उन्होंने कहा कि विशेष राज्य के दर्जे से ज्यादा पैसा केंद्र से नीतीश कुमार को मिल रहा है.