पटना: जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह (JDU President Lalan Singh) द्वारा आरसीपी (RCP Singh) सिंह को दूसरा चिराग पासवान बताए जाने के बाद जमुई सांसद और लोजपा (रामविलास) के प्रमुख चिराग पासवान नें जेडीयू और नीतीश कुमार पर बड़ा हमला बोला (Chirag Paswan Attack Cm Nitish Kumar ) है. चिराग पासवान ने कहा है कि ''मैं सकारात्मक राजनीति करता हूं. सत्ता का लालची नहीं हूं और न ही मैं किसी का कोई मॉडल हूं.''
ये भी पढ़ें: 'नीतीश जी.. इस बार पाला बदलना भी काम नहीं आएगा', CM पर चिराग का तगड़ा हमला
चिराग पासवान ने ट्वीट कर लिखा- ''मैं सकारात्मक राजनीति करता हूं. किसी का कोई मॉडल नहीं हूं. दूसरे का घर तोड़ने वाले के घर में ही आज फूट हो गई है. बेहतर होगा कि वे कारणों को बाहर चौराहे पर ना तलाशे. आज नीतीश कुमार यही कहना चाह रहे हैं कि मेरे नाक के नीचे आरसीपी सिंह भ्रष्टाचार करते रहे और फिर भी आप सुशासन बाबू कहलाते हैं. बिहार की जनता के साथ ये सरासार धोखा है और इसका जवाब बिहार की जनता ही देगी.''
चिराग ने आगे लिखा- ''नीतीश जी साल 2020 में भी कंफ्यूजन में थे और आज भी कंफ्यूज्ड हैं. उन्हें चिराग पासवान ने नहीं, बिहार की 13 करोड़ जनता ने हराया था. मैं तो जनभावनाओं का प्रतिनिधि तब भी था और आज भी हूं. 2024 में हार का डर ऐसा घुस गया है कि मामा कंस की तरह मां देवकी के हर पुत्र को मार देना चाहते हैं. पहले मुझ पर हमला और अब आरसीपी सिंह पर. नहीं जानते कि सियासी वध के लिए कृष्ण ने अवतार ले लिया है. इस बार पाला बदलना भी काम नहीं आएगा. ये तीन योद्धा जो बैठे थे. इनका ट्रैक रिकॉर्ड देखने के लिए ज्यादा पीछे जाने की जरूरत नहीं है. आसानी से पता चल जाएगा कि सीएम नीतीश को दरअसल डरना किससे चाहिए.''
ये भी पढ़ें: 'CM नीतीश के कद को छोटा करने में लगे थे RCP, षड्यंत्र की वजह से आईं 43 सीटें'
'चिराग मॉडल' पर घमासान : जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजीव रंजन उर्फ ललन सिंह ने रविवार को कहा था कि, सीएम नीतीश कुमार के खिलाफ साजिश थी और इसलिए हमने (विधानसभा में) केवल 43 सीटें जीतीं, लेकिन अब हम सतर्क हैं. साल 2020 के चुनाव में चिराग पासवान के नाम पर एक मॉडल सामने आया, जबकि वर्तमान में दूसरा बनाया जा रहा है. ललन सिंह ने बीजेपी का नाम लिए बिना निशाना साधा. सिंह ने कहा, साजिश कौन कर रहा है. वक्त आएगा तो बता देंगे.
ललन सिंह ने क्यों कहा था 'चिराग मॉडल' ?: यहां आपको बता दें कि ललन सिंह ने रविवार को अपने बयान में 'चिराग मॉडल का जिक्र क्यों किया?. और आखिर क्या है चिराग मॉडल? (What is Chirag model). दरअसल, 2020 बिहार विधानसभा चुनाव में एनडीए जिसमें बीजेपी, जेडीयू, जीतन राम मांझी की पार्टी हम और मुकेश सहनी की पार्टी वीआईपी (VIP) शामिल थी. 2020 बिहार विधानसभा चुनाव में चिराग पासवान अकेले चुनाव मैदान में थी. चिराग उस वक्त खुद को पीएम मोदी का हनुमान बताते थे. ऐसे में उन्हें बीजेपी की बी टीम बताया जा रहा था. इससे पीछे भी वजह थी. 2020 विधानसभा चुनाव में चिराग ने कई सीटों पर अपने उम्मीदवार खड़े किए जहां, जेडीयू मैदान में थी. इससे जेडीयू को भारी नुकसान हुआ था. और चिराग की पार्टी तीसरे नंबर की पार्टी बनी थी. ललन सिंह अपने बयान में इसी 'चिराग मॉडल' का जिक्र अपने बयानों में कर रहे थे.