बिहार

bihar

ETV Bharat / city

'जनता ने JDU को तीसरे नंबर की पार्टी बना दी, ये तो MLC चुनाव नतीजों में भी दिखा' - etv bharat

पटना में चिराग पासवान ने नीतीश सरकार पर हमला किया (Chirag Paswan attack on Nitish Government) है. उन्होंने कहा कि राज्य की जनता ने नीतीश कुमार की पार्टी को तीसरे नंबर की पार्टी बनाया है, जो इस विधान पार्षद के चुनाव परिणाम में भी दिखा है. साथ ही उन्होंने बोचहां उपचुनाव को लेकर कहा कि बोचहां की जनता अपने विवेक से वोट कर रही है.

लोजपा रामविलास सुप्रीमो चिराग पासवान
लोजपा रामविलास सुप्रीमो चिराग पासवान

By

Published : Apr 12, 2022, 4:07 PM IST

पटना: एलजेपीआर सुप्रीमो चिराग पासवान (LJPR Supremo Chirag Paswan) ने पटना पहुंचकर नीतीश सरकार पर जमकर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि राज्य की जनता ने नीतीश कुमार की पार्टी को तीसरे नंबर की पार्टी बनाया है, जो इस विधान पार्षद के चुनाव परिणाम में भी दिखा है. रहा सवाल आज हो रहे बोचहां उपचुनाव का तो उसमें मेरी पार्टी का कोई उम्मीदवार नहीं है और वोटिंग हो रही है. वहां की जनता खुद समझदार है, वो जहां भी वोट देंगे सोच समझकर ही देंगे.

ये भी पढ़ें-बिहार में रामविलास के 'बंगले' के जरिए टटोले जा रहे सियासी 'नब्ज'

अंबेडकर जयंती मनाएगी LJPR: चिराग पासवान ने कहा कि 14 अप्रैल को पटना के बापू सभागर में उनकी पार्टी द्वारा बाबा साहेब अंबेडकर की जयंती (Ambedkar Jayanti) समारोह मनाई जा रही है, जिसमें बिहार के सभी जिलों से कार्यकर्ता पहुंचेंगे. मेरे पिताजी रामविलास पासवान हमेशा अंबेडकर की जयंती मनाते थे. हम लोगों ने भी इसे व्यापक तरीके से मनाने का फैसला किया है.

'सभी जिलों में लगाएंगे रामविलास की प्रतिमा': साथ ही उन्होंने कहा कि रामविलास पासवान की मूर्ति उनके जन्मदिन 5 जुलाई को हाजीपुर में लगाई जाएगी. चूंकि हाजीपुर उनकी कर्मभूमि रही है और वहीं से उन्हें देश दुनिया में बड़ा नाम मिला था, इसलिए सबसे पहले उनकी मूर्ति पार्टी वहां लगाएगी. साथ ही उनकी पुण्यतिथि के अवसर पर उनके जन्मस्थान शहर बन्नी में भी उनकी मूर्ति लगाई जाएगी. उन्होंने कहा कि कार्यकर्ताओं की मांग है कि सभी जिलों में रामविलास जी की मूर्ति लगाई जाए. इसको लेकर भी बाबा साहेब के जयंती पर विचार किया जाएगा.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details