पटना:राजधानी पटना के गांधी मैदान में आयोजित बिहार दिवस में शामिल होने वाले बच्चों की तबीयत (Children Sick In Bihar Diwas Program) खाना खाने के बाद अचानक बीती रात खराब हो गई. लगभग 150 बीमार बच्चों को फूड प्वाइजनिंग का शिकार (Children sick due to food poisoning) होने के बाद 12 को पीएमसीएच (Children Admitted In PMCH) में भर्ती कराया गया है. जहां सभी का इलाज चल रहा है. वहीं एक बच्चे को पीएमसीएच के इमरजेंसी वार्ड में और 10 बच्चों को पीडियाट्रिक्स वार्ड की ओपीडी में भर्ती कराया गया है. जबकि 60 से अधिक संख्या में बच्चे गांधी मैदान में बने अस्थाई अस्पताल में इजाजरत हैं.
पढ़ें -जहानाबाद में विषाक्त भोजन खाने से 2 बच्चों की मौत, तीन की हालत गंभीर
150 से ज्यादा बच्चे हुए बीमार:बता दें कि बिहार दिवस के मौके पर गांधी मैदान में तीन दिवसीय समारोह का आयोजन किया गया है. इस मौके पर राज्य के विभिन्न जिलों के स्कूलों से मेधावी छात्रों को बुलाया गया था. पटना की सिविल सर्जन डॉ. विभा सिंह ने बताया कि 150 से ज्यादा बच्चों का इलाज कराया गया है. उन्होंने कहा कि सभी बच्चे खतरे से बाहर हैं. जो बच्चे पीएमसीएच भी भेजे गए थे, उनकी स्थिति में भी धीरे-धीरे सुधार हो रहा है.
11 बच्चे पीएमसीएच में भर्ती: दरअसल पटना के गांधी मैदान में बिहार दिवस मनाया जा रहा है. इस मौके पर वैसे मेधावी छात्र जो अपने अपने स्कूल में किसी खास प्रतिभा के लिए जाने जाते हैं उन बच्चों को बुलाया गया था. बच्चों ने अचानक उल्टी और पेट दर्द की शिकायत की. जिसके बाद इमरजेंसी में पटना के पीएमसीएच में उन्हें भर्ती कराया गया. पीएमसीएच में कुल 11 बच्चे इलाजरत हैं. पांच बच्चों को छुट्टी दे दी गई है.
लगभग 60 बच्चों का इलाज अस्थाई अस्पताल में जारी:वहीं पटना पीएमसीएच के शिशु विभाग के एचओडी डॉ ए के जायसवाल ने बताया कि बच्चों की हालत खतरे से बाहर है और अभी उनका इलाज चल रहा है. खाना खाने से पेट में दर्द और उल्टी की शिकायत हुई थी. उसके बाद दर्जनों बच्चों का इलाज पटना के गांधी मैदान में बने अस्थाई मेडिकल कैंप में किया जा रहा है. वहीं इस घटना में गंभीर रूप से बीमार कुल 11 बच्चों का इलाज पटना के पीएमसीएच के शिशु वार्ड में चल रहा है.