बिहार

bihar

ETV Bharat / city

NMCH में भर्ती हैं 2-5 साल के 6 कोरोना पॉजिटिव बच्चे, शिशु विभाग में चल रहा इलाज - Corona virus

नालंदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल में कोरोना के नोडल पदाधिकारी डॉ अजय कुमार सिन्हा ने कहा कि ये 6 बच्चे मंगलवार शाम कोरोना संदिग्ध के तौर पर भर्ती हुए थे. बुधवार इनकी जांच रिपोर्ट आने के बाद वे सभी पॉजिटिव पाए गए हैं. सभी का इलाज शिशु विभाग में चल रहा है.

NMCH
NMCH

By

Published : May 6, 2020, 6:23 PM IST

पटना: मंगलवार शाम नालंदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल में अलग-अलग स्थानों से पहुंचे 6 बच्चे कोरोना संदिग्ध बताये जा रहे थे. डॉक्टरों ने उन्हें शिशु विभाग में भर्ती कर उनके सैंपल जांच के लिए भेजे. सभी 6 बच्चों की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गयी है.

शिशु विभाग में चल रहा है बच्चों का इलाज
कोरोना वायरस का संक्रमण अब बच्चों में भी तेजी से फैलने लगा है. सभी बच्चे नांलदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल के शिशु विभाग में भर्ती है. यहां उनका इलाज लगातार जारी है. कोरोना के नोडल पदाधिकारी डॉ. अजय कुमार सिन्हा ने कहा कि ये 6 बच्चे मंगलवार शाम कोरोना संदिग्ध के तौर पर भर्ती हुए थे. बुधवार इनकी जांच रिपोर्ट आने के बाद वे सभी पॉजिटिव पाए गए हैं. सभी का इलाज शिशु विभाग में चल रहा है.

सभी 6 बच्चों की उम्र दो से पांच साल के बीच
कोरोना वायरस का संक्रमण अब किसी भी उम्र के लोगों को हो सकता है. इसका वायरस किसी को भी अपनी चपेट में ले रहा है. कोरोना पॉजिटिव इन सभी 6 बच्चों की उम्र दो से पांच साल के बीच है. इनकी रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आते ही सभी के होश उड़ गये. आनन-फानन में इलाज शुरू किया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details