पटना: बाल दिवस के अवसर पर राजधानी पटना बाल फिल्मोत्सव ( Children Film Festival ) का आयोजन 13 और 14 नवम्बर को किया जा रहा है. कला संस्कृति विभाग के बिहार राज्य फिल्म विकास एवं वित्त निगम द्वारा आयोजित इस फेस्टवल का उद्घाटन उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद ( Deputy CM Tarkishore Prasad ) जबकि अध्यक्षता कला संस्कृति मंत्री डॉ आलोक रंजन झा करेंगे. वही इस मौके पर फिल्म हामिद के निर्देशक एजाज खान और शिक्षाविद आनंद कुमार के जीवन पर आधारित फिल्म सुपर थर्टी की बाल कलाकार नेहा कुमारी भी उपस्थित रहेंगे.
ये भी पढ़ें : पेट्रोल-डीजल के सवाल पर डिप्टी CM रेणु देवी ने दे डाला 'जान' वाला ज्ञान... आप भी सुन लीजिए
दो दिवसीय फिल्मोत्सव के दौरान राष्ट्रीय अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त छह फिल्मों का प्रदर्शन बिहार म्यूजियम में किया जाएगा. वहीं इस फिल्म का प्रदर्शन और समांतर सिनेमा के अंतर्गत बिहार बाल भवन किलकारी के बच्चे द्वारा निर्मित वितरित चित्र प्रस्तुत होंगे. 14 नवंबर को बाल दिवस के दिन फिल्मोत्सव के दूसरे दिन चार बाल गृहों आशा किरण अपना घर सर्वोदय बाल गृह और निकेत बाल गृह में आवासीय बच्चों के लिए विशेष फिल्म का प्रदर्शन किया जाएगा. बाल मैराथन धावक बुधिया के जीवन पर आधारित फिल्म दुरंतो बालगृह के बच्चों के लिए प्रस्तुत भी किया जाएगा.
'2 दिनों में 6 फिल्मों को दिखाया जाएगा. जिसमें मुख्य रुप से हिंदी और देश के तमाम भाषाओं में उपलब्ध रहेगा. इस तरह के बाल फिल्मोत्सव का आयोजन से बच्चों के प्रतिभा निखारने और सिखने को मौका मिलेगा. इस मूवी का थीम है कि आंखों में सपने मुट्ठी में आसमा इस तरह के कार्यक्रम करके बच्चों को इंस्पायर्ड करना चाहते हैं.':- वंदना प्रेयसी, सचिव- कला संस्कृति युवा विभाग