बिहार

bihar

ETV Bharat / city

बिहार में 3 जनवरी से बच्चों का कोरोना टीकाकरण, पटना DM ने दिए दिशा-निर्देश

पटना डीएम डॉ चंद्रशेखर सिंह (Patna DM Dr Chandrashekhar Singh) बच्चों के टीकाकरण को लेकर काफी एक्टिव हो चुके हैं. कैसे इस अभयान को सफल बनाया जाए इसको लेकर बैठक भी की गयी है. आगे पढ़ें पूरी खबर...

By

Published : Jan 1, 2022, 6:57 PM IST

Patna DM Dr Chandrashekhar Singh
Patna DM Dr Chandrashekhar Singh

पटना : प्रदेश में 3 जनवरी से 15 से 18 वर्ष के बच्चों का कोरोना टीकाकरण (children corona vaccination) अभियान शुरू हो रहा है. ऐसे में टीकाकरण अभियान की सफलता को लेकर पटना जिलाधिकारी ने जिला के स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के साथ मिलकर शनिवार को बैठक की और आवश्यक दिशा निर्देश दिए. शनिवार से टीकाकरण के लिए बच्चों का रजिस्ट्रेशन शुरू हो गया है.

ये भी पढ़ें- बच्चों को कैसे बचाएं कोरोना की तीसरी लहर से ...डॉक्टर से जानिए

अगर आप अपने बच्चे रजिस्ट्रेशन कराना चाह रहे हैं तो www.selfregistration.cowin.gov.in पर लॉगिन करें. इसकी प्रक्रिया पूरी करें जिसके बाद बच्चे का टीकाकरण होगा. पटना जिला अधिकारी डॉ चंद्रशेखर सिंह द्वारा टीकाकरण अभियान की सफलता के लिए सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूल के प्राचार्य के साथ बैठक कर समन्वय बनाने का निर्देश जिला शिक्षा पदाधिकारी को दिया गया है. सामान्यतः कक्षा 9 से 12 तक के बच्चे 15 से 18 वर्ष की आयु वर्ग में आते हैं. ऐसे में जिले के 720 हाई स्कूल, जिसमें 4,93,000 बच्चे हैं उनका टीकाकरण होगा. 425 सरकारी विद्यालय तथा 295 प्राइवेट विद्यालय हैं जहां यह प्रक्रिया पूरी की जाएगी.

जिलाधिकारी ने निर्देश में बताया है कि बच्चों के टीकाकरण के लिए 87 टीम का गठन किया गया है. जिसमें एक वैक्सीनेटर और एक वेरीफायर मौजूद रहेंगे. इनमें 53 टीम ग्रामीण स्कूलों के लिए, 20 शहरी स्कूलों के लिए और 14 टीम मेडिकल कॉलेज और 24*7 वैक्सीनेशन केंद्र के लिए गठित की गयी है.

ये भी पढ़ें- बच्चों को कोरोना वैक्सीनेशन के लिए बिहार तैयार, प्रखंड तक चलेगा टीका अभियान


जिलाधिकारी ने स्कूलों की डेट वाइज रोस्टर बनाने और के साथ टीम को स्कूलों से संबद्ध कर समन्वय बनाने तथा सूचना देने का निर्देश दिया है. स्कूल प्रबंधन को पैरंट टीचर मीटिंग करने का भी निर्देश दिया गया है और जिलाधिकारी ने यह भी निर्देश दिया है कि विद्यालय वैक्सीनेशन को लेकर क्या करें और क्या ना करें इससे संबंधित फ्लैक्स तैयार करने तथा प्रदर्शित करने का निर्देश दिया है.

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details