पटना : प्रदेश में 3 जनवरी से 15 से 18 वर्ष के बच्चों का कोरोना टीकाकरण (children corona vaccination) अभियान शुरू हो रहा है. ऐसे में टीकाकरण अभियान की सफलता को लेकर पटना जिलाधिकारी ने जिला के स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के साथ मिलकर शनिवार को बैठक की और आवश्यक दिशा निर्देश दिए. शनिवार से टीकाकरण के लिए बच्चों का रजिस्ट्रेशन शुरू हो गया है.
ये भी पढ़ें- बच्चों को कैसे बचाएं कोरोना की तीसरी लहर से ...डॉक्टर से जानिए
अगर आप अपने बच्चे रजिस्ट्रेशन कराना चाह रहे हैं तो www.selfregistration.cowin.gov.in पर लॉगिन करें. इसकी प्रक्रिया पूरी करें जिसके बाद बच्चे का टीकाकरण होगा. पटना जिला अधिकारी डॉ चंद्रशेखर सिंह द्वारा टीकाकरण अभियान की सफलता के लिए सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूल के प्राचार्य के साथ बैठक कर समन्वय बनाने का निर्देश जिला शिक्षा पदाधिकारी को दिया गया है. सामान्यतः कक्षा 9 से 12 तक के बच्चे 15 से 18 वर्ष की आयु वर्ग में आते हैं. ऐसे में जिले के 720 हाई स्कूल, जिसमें 4,93,000 बच्चे हैं उनका टीकाकरण होगा. 425 सरकारी विद्यालय तथा 295 प्राइवेट विद्यालय हैं जहां यह प्रक्रिया पूरी की जाएगी.