पटना:बिहार में सोमवार से 15 से 17 वर्ष के बच्चों का कोरोना टीकाकरण (Corona Vaccination For Children) अभियान शुरू हो गया. ऐसे में मंगलवार को राजधानी पटना में 15 से 17 एज ग्रुप के 9540 बच्चों का टीकाकरण किया गया. पटना में अब तक इस एज ग्रुप के 15,207 बच्चों का वैक्सीनेशन हो गया है.
ये भी पढ़ें-स्वास्थ्य विभाग के ईडी बोले- एक माह के अंदर सभी बच्चों का वैक्सीनेशन करने का है लक्ष्य
मंगलवार को वैक्सीनेशन के लिए पटना में कुल 194 सेशन साइट तैयार किए गए थे, जिसमें 122 सरकारी विद्यालय और 27 प्राइवेट विद्यालय में वैक्सीनेशन को लेकर सेशन साइट तैयार किए गए थे. सभी सेशन साइट पर टीकाकरण के लिए 2 वैक्सीनेटर और एक वेरी फायर की व्यवस्था की गई थी.
पटना के 27 प्राइवेट स्कूलों में वैक्सीनेशन सेशन साइट बनाकर वैक्सीनेशन का काम किया जा रहा है. प्रत्येक स्कूल को वैक्सीनेशन के लिए 2 दिन का समय मिल रहा है. इस अवधि में विद्यालय के सभी 15 से 17 वर्ष के आयु वर्ग के बच्चों का टीकाकरण करा दिया जाना है. विद्यालय प्रबंधन द्वारा वैक्सीनेशन के लिए बच्चों को आधार कार्ड लेकर आने को कहा जा रहा है और ऑन स्पॉट रजिस्ट्रेशन कर वैक्सीनेट किया जा रहा है.