बिहार

bihar

ETV Bharat / city

आखिर कब तक बनेगी बालिका वधू, रोक के बावजूद मसौढी मे नहीं रुक रहा बाल विवाह - patna news

बिहार में रोक के बावजूद बाल विवाह (Child Marriage Ban in Bihar) हो रहा है. बड़े-बड़े शहरों की अपेक्षा ग्रामीण इलाकों में बाल विवाह का प्रचलन जोरों पर है. भले ही सरकार बाल विवाह और दहेज बंदी के लिए कई तरह के सख्त कानून बना रखे हैं. इसके बावजूद अभी भी ग्रामीण इलाकों में बाल विवाह का प्रथा चल रहा है.

बिहार में रोक के बावजूद बाल विवाह
बिहार में रोक के बावजूद बाल विवाह

By

Published : May 18, 2022, 9:00 PM IST

पटना :एक तरफ सरकार बाल विवाहऔर दहेजबंदी को लेकर (Child Marriage in Bihar) जन जागरण अभियान चला रही है. इसके बावजूद बाल विवाह के मामले कम नहीं हो रहे हैं. इन दोनों प्रथाओं के खिलाफ सख्त कानून भी बनाए गए हैं. इसके बावजूद अभी भी पटना के ग्रामीण इलाकों में बाल विवाह का प्रचलन है. मसौढ़ी में ऐसा ही एक मामला (Child Marriage in Masaurhi) देखने को मिला. श्याम नगर मोहल्ले में 10 साल के एक बच्चे की शादी 9 साल की लड़की साथ में कराई गई है. हालांकि इस पूरे विवाह में परिवार वालों की नाराजगी साफ-साफ दिख रही थी.

ये भी पढ़ें-VIDEO: दहेज के लालच में शादी करने से मुकर गई लड़के की मां.. फिल्मी स्टाइल में हुआ विवाह

रोक के बावजूद बाल विवाह जारी:मिली जावकारी के अनुसारमसौढ़ी के श्याम नगर मोहल्ले के रहने वाले मुकेश कुमार ने अपने बेटे राकेश कुमार जिसकी उम्र 10 साल बताई जा रही है, उसकी शादी धनरूआ प्रखंड के बरबीघा गांव के मोहन प्रसाद की 9 साल की बेटी रूबी कुमारी के साथ हिंदू रीति रिवाज के साथ करा दिया. हालांकि इस पूरे मामले में ईटीवी भारत ने कई लोगों से बातचीत करने की कोशिश की, लेकिन लोगों ने कुछ बी बताने से साफ-साफ इंकार कर दिया.

'इस शादी-ब्याह से हम सभी परिवार के लोग नाराज हैं. आर्थिक मंदी की कोई बात नहीं है. इसके बावजूद वह अपनी जिद पर अपनी बेटे की शादी कर दिया है.मुकेश बहुत ही जिद्दी टाइप का व्यक्ति है. वह किसी की सुनता नहीं है. वो परिवार, समाज से दूर रहता है. हम लोग उसके शादी-ब्याह से नाराज हैं. ऐसे में यह जो शादी हुई है, बहुत गलत हुआ है. सामाजिक तौर पर और कानून गलत है. हम लोग सभी इस शादी के खिलाफ हैं. इसके बावजूद यह शादी किया है. वह समझे'- सतीश कुमार, मुकेश कुमार के बड़े भाई

घरवालों की नाराजगी के बीच हुई शादी:वहीं, मुकेश कुमार की बड़ी बहन कविता कुमारी ने कहा कि- 'वो शुरू से ही अपने मन का करता आया है, वो किसी की नहीं सुनता है. चिड़चिड़ा और जिद्दी स्वभाव का आदमी है. वह अपनी पत्नी के बहकावे में आकर के अपने बेटे की शादी कर दिया है.' बहरहाल इस शादी की पूरे मोहल्ले में चर्चा हो रही है लेकिन इस बीच स्थानीय प्रशासन को ना खबर लगी है और ना ही इसकी कोई सूचना है. वहीं, मसौढ़ी थानाध्यक्ष संजय कुमार का कहना है कि मसौढ़ी में बाल विवाह के बारे में जानकारी आप के माध्यम से हमें मिली है, हमने चौकीदार को इस बात की पूरी खबर लेने के लिए भेजा है. पूरी तरह से जानकारी प्राप्त करने के बाद आग्रेतर कार्रवाई की जाएगी.

ये भी पढ़ें-बालिका वधू बनने से बची नाबालिग, डीएम के पहल पर चाइल्ड लाइन ने लिया एक्शन

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details