बिहार

bihar

ETV Bharat / city

सभी मुखिया को मुख्य सचिव दीपक कुमार का फरमान, बाहर से आने वाले ग्रामीणों पर रखनी होगी नजर - बिहार सरकार

मुख्य सचिव दीपक कुमार ने कहा कि मुखिया इलाके के वार्ड सदस्य, आंगनवाड़ी सेविका और आशा वर्करों की टीम बनाकर काम करेंगे. इसके अलावा सभी पंचायतों में 21 दिन के लॉक डाउन की जानकारी मुखिया ही विस्तारित रूप से प्रचारित करेंगे. साथ ही उन सभी लोगों की सूची तैयार कर उनपर नजर रखेंगे,जो अन्य देशों या राज्यों से आए हैं.

Chief Secretary Deepak Kumar
Chief Secretary Deepak Kumar

By

Published : Mar 25, 2020, 9:18 PM IST

पटना: 21 दिनो के लॉक डाउन के बाद बिहार सरकार ने मुखिया पर बाहर से आने वाले लोगों पर नजर रखने की जिम्मेदारी दी है. इस संबंध में बुधवार को मुख्य सचिव दीपक कुमार ने राज्य के सभी मुखिया को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिेए कई जानकारी दी. दीपक कुमार ने कहा कि मुखिया अपने-अपने गांव में पहुंचने वाले उन सभी लोगों की सूची तैयार कर उनपर नजर रखेंगे,जो अन्य देशों या राज्यों से आए हैं. गांव के सरकारी स्कूलों में वैसे ग्रामीणों को रखा जाएगा जिन्हें क्वॉरेंटाइन की जरूरत होगी.

21 दिन के लॉक डाउन की जानकारी जुटाएंगे मुखिया
इसके लिए मुखिया इलाके के वार्ड सदस्य, आंगनवाड़ी सेविका और आशा वर्करों की टीम बनाकर काम करेंगे. इसके अलावा सभी पंचायतों में 21 दिन के लॉक डाउन की जानकारी मुखिया ही विस्तारित रूप से प्रचारित करेंगे. अन्य राज्यों में काम करने वाले मजदूर जो वापस नहीं आ सके हैं, उनके लिए भी राज्य सरकार पहल करने वाली है. मुख्य सचिव दीपक कुमार ने बताया कि आज ही कई लोगों ने बिहार सरकार से संपर्क किया है कि उन्हें बुनियादी सुविधा नहीं मिल पा रही है. सरकार संबंधित राज्यों के सरकार से बातचीत कर बिहार से बाहर रहने वाले लोगों की समस्याओं का निदान करने की कोशिश करेगी.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

आपदा से जुड़े हुए तमाम विभाग रहेंगे खुले
मुख्य सचिव दीपक कुमार ने ये भी कहा है आपदा से जुड़े हुए तमाम विभाग खुले रहेंगे. सभी जिलों के प्रभारी सचिव अब रोजाना अपनी रिपोर्ट मुख्य सचिव को सौंपेंगे. सभी जिलों के पदाधिकारी कार्यालय में कर्मचारियों के आने पर अपने मुताबिक निर्णय लेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details