बिहार

bihar

ETV Bharat / city

तनवीर अख्तर के निधन पर CM नीतीश ने जताया शोक, राजकीय सम्मान के साथ होगा अंतिम संस्कार - chief minister nitish kumar

कोरोना से बिहार में लगातार मौतें हो रही है. इसके कारण कई राजनेता भी काल के गाल में समा चुके हैं. जदयू एमएलसी तनवीर अख्तर के निधन पर पार्टी और अन्य दलों के नेताओं ने गहरा शोक प्रकट किया है.

nitish
nitish

By

Published : May 8, 2021, 1:38 PM IST

Updated : May 8, 2021, 1:51 PM IST

पटना:पिछले कई दिनों से कोरोना का इलाज करा रहे जदयू एमएलसी तनवीर अख्तर का शनिवार को निधन हो गया. IGIMS में उन्होंने अंतिम सांस ली. जदयू के लिए यह एक बड़ा झटका है. कोरोना काल के इस दूसरे दौर में पार्टी के लिए दूसरा झटका है.

ये भी पढ़ें - जदयू एमएलसी तनवीर अख्तर का कोरोना से निधन

राजकीय सम्मान के साथ होगा अंतिम संस्कार

जदयू एमएलसी तनवीर अख्तर के निधन पर राजनीतिक जगत में शोक की लहर दौर पड़ी है. सभी दलों के नेताओं ने शोक संवेदना व्यक्त की है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने गहरी शोक संवेदना प्रकट करते हुए कहा कि राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया जाएगा.

  • तनवीर अख्तर कांग्रेस से जदयू में शामिल हुए थे.
  • अशोक चौधरी के साथ कांग्रेस से आने वाले विधान पार्षदों में तनवीर अख्तर भी एक थे.
  • 2016 में एमएससी बने थे, तनवीर अख्तर का कार्यकाल 2022 तक था.

शोक संदेश में सीएम ने क्या कहा
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने गहरी शोक संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि तनवीर अख्तर एक कुशल राजनेता थे. मिलनसार व्यक्ति थे और लोगों के बीच काफी लोकप्रिय भी थे. सामाजिक कार्यों में भी उनकी गहरी अभिरुचि थी. अपने व्यक्तित्व की बदौलत समाज के सभी वर्गों का आदर एवं सम्मान उन्हें प्राप्त था. उनके निधन से राजनीतिक एवं सामाजिक क्षेत्र में अपूरणीय क्षति हुई है उनका अंतिम संस्कार राजकीय सम्मान के साथ किया जाएगा. मुख्यमंत्री ने कहा कि ईश्वर से प्रार्थना है कि वह उन्हें जन्नत में आला मकाम अता करें और उनके परिवार वालों को इस अपूरणीय क्षति को सहन करने की ताकत दें.

सीएम नीतीश का शोक संदेश.

कोरोना के कारण पहले जदयू विधायक और पूर्व मंत्री मेवालाल चौधरी का भी निधन हो चुका है. जदयू के लिए यह दूसरा बड़ा झटका है.

विभिन्न दलों के नेताओं ने जताया शोक
विधान परिषद के कार्यकारी सभापति अवधेश नारायण सिंह, विधानसभा अध्यक्ष विजय सिन्हा और विधान परिषद के पूर्व कार्यकारी सभापति हारून रशीद ने भी शोक जताया है. पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष आरसीपी सिंह और प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा ने भी जदयू के लिए एक बड़ी क्षति बताया है. पूर्व सीएम जीतन राम मांझी ने भी शोक जताया है. उन्होंने कहा कि बिहार ने एक महान समाजिक कार्यकर्ता एवं शिक्षाविद खो दिया, उनके निधन से दुखी हूं.

Last Updated : May 8, 2021, 1:51 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details