पटना:मुख्यमंत्री नीतीश कुमार(Chief Minister Nitish Kumar) पटना सिटी (Patna City) के पुरातात्विक स्थल (Archaeological Site) का आज जायजा लेंगे. पटना सिटी में कई स्थानों पर उत्खनन हुआ (Excavated) है. और, उत्खनन कार्य को भी मुख्यमंत्री (CM) जाकर देखेंगे. कुम्हरार से लेकर पटना सिटी (Kumhrar To Patna City) के कई इलाकों में पाटलिपुत्र के अवशेष (Remains Of Pataliputra) मिले हैं. लेकिन, अभी भी उत्खनन का कार्य बहुत ज्यादा नहीं हुआ है.
ये भी पढ़ें-जगदानंद सिंह ने CM को लिखा पत्र, RJD ऑफिस के लिए मांगी बगल की जमीन
पुरातात्विक स्थल को लेकर ही मेट्रो का निर्माण कार्य फिलहाल पटना सिटी में नहीं किया जा रहा है. ऐसे में मुख्यमंत्री किन-किन इलाकों में जाएंगे, इसकी जानकारी नहीं दी गई है. लेकिन, पटना सिटी के कई इलाकों का जायजा आज लेंगे. जो, पुरातत्विक स्थल के रूप में विख्यात है. मुख्यमंत्री के साथ कई विभागों के अधिकारी भी रहेंगे और स्थानीय जिला प्रशासन की टीम भी रहेगी.