पटना:रेलवे की ओर से महिलाओं की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए सभी ट्रेनों में महिला कोच लगाए गए हैं ताकि महिलाएं आसानी से सफर कर सकें. लेकिन महिला बोगी में पुरुष रेल यात्रियों के कब्जे से महिलाओं को काफी परेशानी होती है. इसकी शिकायत कई दिनों से आरपीएफ पटना जंक्शन पोस्ट (RPF Patna Junction Post) को मिल रही थी. ऐसे में गुरुवार को पटना रेलवे स्टेशन पर पटना जंक्शन पोस्ट आरपीएफ जवान सब इंस्पेक्टर दिनेश चौधरी और कई आरपीएफ जवानों के साथ विशेष अभियान चलाकर पैसेंजर ट्रेनों की महिला बोगी में सफर करने वाले लोगों को पकड़ा गया.
ये भी पढ़ें-मगरदाहा-मिर्चाधुरी रेलखंड पर स्पीड ट्रायल, DDU-पटना मेमू पैसेंजर का समय बदला
महिला रेल बोगी में पुरुषों को बैठना पड़ा महंगा:पटना गया पैसेंजर ट्रेन (Patna Gaya Passenger Train) से 20 लोगों को महिला बोगी से पकड़ा गया. सभी को रेलवे मजिस्ट्रेट के पास हाजिर किया गया. जहां लगभग 10 हजार जुर्माना वसूली के बाद उन्हें छोड़ दिया गया. दिन भर स्टेशन पर टिकट की चेकिंग भी की गई. जिसमें कुछ बिना टिकट यात्रियों को भी पकड़ा गया. रेलवे अधिकारी ने बताया कि वरीय अधिकारियों के निर्देश पर ये कार्रवाई की गई है. उन्होंने बताया कि महिला बोगी में सवारी करने वालों के खिलाफ रोजाना अभियान चलया जाएगा और पकड़े जाने पर जुर्माना भी वसूला जाएगा.