पटना :हार्डकोर नक्सली परशुराम सिंह (Naxalite Parashuram Singh ) समेत 5 के खिलाफ एनआईए ने चार्जशीट दाखिल कर दिया है. इनके अलावा राकेश कुमार, प्रेमराज, मोहम्मद नसरुद्दीन और संजय कुमार के खिलाफ पटना स्थित एनआईए की विशेष अदालत में चार्जशीट दाखिल (Chargesheet ON Three including Parshuram Singh ) किया गया है. एनआईए के विशेष न्यायाधीश के समक्ष नक्सली संगठन के लिए सक्रिय रूप से काम करने और हथियार गोला बारूद देने का उन सभी पर आरोप है.
इसे भी पढ़ें : हार्डकोर नक्सली के घर पर NIA की तलाशी, ट्रैक्टर भर-भरकर मिले थे विस्फोटक और हथियार
दरअसल, हार्डकोर नक्सली के जहानाबाद, दानापुर स्थित ठिकानों पर एनआईए द्वारा छापेमारी के दौरान विस्फोटक का जखीरा बरामद किया गया था. परशुराम सिंह के घर से एसटीएफ ने 31 मार्च 2021 को 605 पीस डेटोनेटर, 315 बोर का एक राइफल, 7 मैगजीन, 6 राइफल बोल्ट बरामद किया गया था. इसके अलवा 2 वायरलेस सेट, 25 राउंड गोली, तीन पीस पुलिस कमांडो यूनिफॉर्म, एक बंडल इलेक्ट्रिक वायर, 279 डेटोनेटर कैप सेफ्टी फ्यूज, डायनेमो ग्रेनाइट बनाने के लिए 685 पीस से सेफ्टी कैच, 3 पीस ग्रेनेड लॉन्चिंग बेस समेत नक्सली साहित्य भी जब्त किये गये थे.
दरअसल आपको बता दें कि इस केस की गंभीरता और संवेदनशीलता को देखते हुए इसे एनआईए के हवाले कर दिया गया था. 17 जून को एनआईए ने एफआईआर नंबर RC-11/21 दर्ज कर पूरे मामले का अनुसंधान शुरू की थी. जिसके बाद आज एनआईए के द्वारा पटना के सिविल कोर्ट में स्थापित एनआईए के विशेष अदालत में शुक्रवार को चार्जशीट दाखिल किया गया. है.
ये भी पढ़ें : मगध विश्वविद्यालय के VC के खिलाफ जांच करने वाले SP को मिली जान से मारने की धमकी