पटनाः पटना में 30 सितंबर को डीजल ऑटो (Disel Auto) के परिचालन की डेडलाइन समाप्त हो चुकी है. डीजल ऑटो के बदले CNG/Electrical Auto का परिचालन करना है. ऑटो चालक पिछले कई महीने से इस डेडलाइन को एक्सटेंड करने की मांग कर रहे थे. लेकिन बिहार सरकार (Bihar Government) ने अब तक समय सीमा नहीं बढ़ाई है.
इन्हें भी पढ़ें- 'बिहार से मोहब्बत है तो गाड़ी पर BIHAR वाला नंबर प्लेट लगाकर घूमिये'
सीमा नहीं बढ़ाने से चालक असमंजस में हैं और सरकार के नए निर्देश का इंतजार कर रहे हैं. इससे पटना, दानापुर और फुलवारी शरीफ के ऑटो चालक परेशान हैं. बिहार राज्य ऑटो रिक्शा टेंपो चालक संघ के उपाध्यक्ष नवीन मिश्रा ने ईटीवी भारत को बताया कि परिवहन विभाग ने डेडलाइन नहीं बढ़ाया है. राजधानी में डीजल ऑटो के लिए सीएनजी किट उपलब्ध नहीं है. सिर्फ एक एजेंसी राजेंद्र नगर में हाल ही में आई है, लेकिन डीजल ऑटो की संख्या करीब 15,000 है. ऐसे में इसमें समय लगेगा. वहीं ऑटो चालक नवीन मिश्रा ने बताया कि सीएनजी ऑटो भरवाने में भी हमें लंबा इंतजार करना पड़ता है. इसलिए सरकार को समय सीमा बढ़ानी चाहिए.