बिहार

bihar

ETV Bharat / city

NDA के CM कैंडिडेट पर बोले प्रमोद कुमार- BJP का केंद्रीय नेतृत्व तय करेगा हमारा नेता कौन? - बिहार में एनडीए का चेहरा

प्रमोद कुमार ने संजय जायसवाल के बयान से संतुष्टि जताई. उन्होंने कहा कि बीजेपी के केंद्रीय नेतृत्व ने ही यह तय किया है कि बिहार में एनडीए का चेहरा नीतीश कुमार रहेंगे, इसलिए नीतीश बिहार के मुख्यमंत्री हैं और उन लोगों के नेता भी हैं.

नेता

By

Published : Sep 19, 2019, 5:20 PM IST

नई दिल्ली/पटना: बिहार विधानसभा चुनाव में एनडीए के सीएम कैंडिडेट को लेकर सियासी संग्राम जारी है. बीजेपी के नए प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल ने कहा है कि बीजेपी का केंद्रीय नेतृत्व दिल्ली में यह तय करेगा कि बिहार में एनडीए का सीएम कैंडिडेट कौन होगा. पूरे मामले पर बिहार सरकार के मंत्री और वरिष्ठ बीजेपी नेता प्रमोद कुमार ने भी प्रतिक्रिया दी है.

'केंद्रीय नेतृत्व के फैसले को स्वीकार करेंगे'
प्रमोद कुमार ने संजय जायसवाल के बयान से संतुष्टि जताई. उन्होंने कहा कि बीजेपी के केंद्रीय नेतृत्व ने ही ये तय किया है कि बिहार में एनडीए का चेहरा नीतीश कुमार रहेंगे. इसलिए नीतीश बिहार के मुख्यमंत्री हैं और उनलोगों के नेता भी हैं. बिहार का विकास भी एनडीए सरकार तेजी से कर रही है. अगले विधानसभा चुनाव को लेकर उन्होंने कहा कि सीएम कैंडिडेट को लेकर केंद्रीय नेतृत्व का जो भी फैसला होगा, वो लोग उन्हें स्वीकार करेंगे.

बीजेपी के वरिष्ठ नेता प्रमोद कुमार

'मिट चुकी है विपक्ष की विरासत'
प्रमोद कुमार ने कहा कि बिहार में विपक्ष एनडीए को लेकर तरह-तरह की अफवाहें फैलाता है. विपक्ष चाहता है कि एनडीए आपस में बिखड़ जाए, लेकिन ऐसा कुछ होने वाला नहीं है. विपक्ष तो अपने-आप में ही बिखड़ा हुआ है. विपक्ष की तो विरासत भी मिट चुकी है. उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव के नतीजे ने यह साफ कर दिया है कि बिहार में विपक्ष नाम की कोई चीज है ही नहीं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details