पटना: केंद्र सरकार (Central Government) के द्वारा बिहार के 3 जिलों में 4 मिनरल ब्लाक (Mineral block) का आवंटन किया गया है. खान एवं भूतत्व विभाग द्वारा मिल रही जानकारी के अनुसार बिहार के औरंगाबाद, गया और सासाराम जिले में खनन मंत्रालय भारत सरकार के द्वारा मिनरल उत्खनन के लिए आवंटन किया गया है.
ये भी पढ़ें: बोले खान एवं भूतत्व मंत्री- पोटैशियम और क्रोमियम के भंडार बिहार में मिले, खनन को मिली मंजूरी
दरअसल भारत सरकार के तत्वाधान में मंडल उत्खनन की संभावना को लेकर दिल्ली में बैठक बुलाई गई थी. इस बैठक में कई राज्यों के प्रतिनिधि शामिल हुए थे. खान एवं भूतत्व विभाग द्वारा मिली जानकारी के अनुसार बिहार को आवंटित मंडल ब्लॉक में औरंगाबाद एवं गया जिले में पोटाश और सासाराम में क्रोमियम निकेल का भंडार है. जो बिहार को आवंटित किया गया है.