बिहार

bihar

ETV Bharat / city

मां जानकी का जन्मस्थान पुनौरा धाम 'प्रसाद' योजना में शामिल, विकास के लिए 36.8 करोड़ स्वीकृत - Punora Dham of Sitamarhi

बीजेपी सांसद सुशील कुमार मोदी (BJP MP Sushil Kumar Modi) ने बताया है कि मां जानकी के जन्म स्थान सीतामढ़ी के पुरौना धाम के विकास की 36 करोड़ 86 लाख की योजना को पर्यटन मंत्रालय की ‘प्रसाद’ योजना में शामिल कर लिया गया है. केंद्रीय पर्यटन मंत्री जी किशन रेड्डी (Union Tourism Minister G Kishan Reddy) ने राज्यसभा में इसकी जानकारी दी.

पुनौरा धाम के विकास को स्वीकृति
पुनौरा धाम के विकास को स्वीकृति

By

Published : Feb 3, 2022, 10:48 PM IST

पटना/नई दिल्ली:मां जानकी के जन्मस्थान ( Birthplace of Maa Janki) सीतामढ़ी के पुनौरा धाम (Punora Dham of Sitamarhi) के विकास को 36 करोड़ 86 लाख की योजना को पर्यटन मंत्रालय की 'प्रसाद' योजना में शामिल कर लिया गया है. गुरुवार को राज्यसभा में बीजेपी सांसद सुशील कुमार मोदी (BJP MP Sushil Kumar Modi) के प्रश्न के जवाब में केंद्रीय पर्यटन मंत्री जी किशन रेड्डी (Union Tourism Minister G Kishan Reddy) बताया कि स्वदेश दर्शन योजना (Swadesh Darshan Scheme) के तहत 26.11 निर्गत किया जा चुका है.

ये भी पढ़ें:'जब बिहार का बंटवारा हुआ तो लोग कहते थे.. बिहार में सिर्फ लालू, आलू और बालू बचा है'

बिहार के पूर्व उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने ट्वीट कर बारे में जानकारी साझा की है. उन्होंने अपने ट्विटर हैंडल पर लिखा, 'मेरे एक प्रश्न के उत्तर में पर्यटन मंत्री श्री जी. किशन रेड्डी ने राज्य सभा को बताया कि माँ जानकी के जन्म स्थान सीतामढ़ी के पुनौरा धाम के विकास की 36 करोड़ 86 लाख की योजना को पर्यटन मंत्रालय की ‘प्रसाद’ योजना में हाल में शामिल कर लिया गया है. 36.86 करोड़ की माँ जानकी के जन्म स्थान पुनौरा धाम विकास की योजना स्वीकृत. बिहार के पांच परिपथ हेतु 235.59 करोड़ बिहार को निर्गत किया जा चुका है.'

दूसरे ट्वीट में सुशील मोदी ने लिखा, 'मंत्री ने बताया कि ‘स्वदेश दर्शन’ योजना अंतर्गत बिहार के तीर्थांकर परिपथ वैशाली- आरा-पटना- राजगीर- पावापुरी-चंपापुरी के विकास हेतु 37.20 करोड़ की स्वीकृत राशि में से 26.11 निर्गत किया जा चुका है.'

वहीं एक अन्य ट्वीट में सुशील मोदी ने लिखा, 'कांवरिया पथ के विकास हेतु 44.76 करोड़ में से 42.52 करोड़, बोधगया में ऑडिटोरियम निर्माण हेतु 93.22 करोड़,गांधी परिपथ अंतर्गत भितिहरवा-चंद्रहिया-तुरकौलिया के विकास हेतु 44.65 करोड़ में 35.72 करोड़ व मंदार पहाड़ी विकास हेतु 47.53करोड़ के विरुद्ध 38.02 करोड़ बिहार को दिया जा चुका है.'

ये भी पढ़ें: ईटीवी भारत से बोले सुशील मोदी- 'सबसे ज्यादा रोजगार पैदा करने वाला है आम बजट 2022'

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details