पटना/नई दिल्ली:मां जानकी के जन्मस्थान ( Birthplace of Maa Janki) सीतामढ़ी के पुनौरा धाम (Punora Dham of Sitamarhi) के विकास को 36 करोड़ 86 लाख की योजना को पर्यटन मंत्रालय की 'प्रसाद' योजना में शामिल कर लिया गया है. गुरुवार को राज्यसभा में बीजेपी सांसद सुशील कुमार मोदी (BJP MP Sushil Kumar Modi) के प्रश्न के जवाब में केंद्रीय पर्यटन मंत्री जी किशन रेड्डी (Union Tourism Minister G Kishan Reddy) बताया कि स्वदेश दर्शन योजना (Swadesh Darshan Scheme) के तहत 26.11 निर्गत किया जा चुका है.
ये भी पढ़ें:'जब बिहार का बंटवारा हुआ तो लोग कहते थे.. बिहार में सिर्फ लालू, आलू और बालू बचा है'
बिहार के पूर्व उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने ट्वीट कर बारे में जानकारी साझा की है. उन्होंने अपने ट्विटर हैंडल पर लिखा, 'मेरे एक प्रश्न के उत्तर में पर्यटन मंत्री श्री जी. किशन रेड्डी ने राज्य सभा को बताया कि माँ जानकी के जन्म स्थान सीतामढ़ी के पुनौरा धाम के विकास की 36 करोड़ 86 लाख की योजना को पर्यटन मंत्रालय की ‘प्रसाद’ योजना में हाल में शामिल कर लिया गया है. 36.86 करोड़ की माँ जानकी के जन्म स्थान पुनौरा धाम विकास की योजना स्वीकृत. बिहार के पांच परिपथ हेतु 235.59 करोड़ बिहार को निर्गत किया जा चुका है.'