पटना: हाल ही में घोषित राष्ट्रीय उच्च पथ संख्या 319ए के मोहनियां-रामगढ़-चौसा सड़क (Mohania Ramgarh Chausa road) को दो लेन बनाया जाएगा. इसके लिए केंद्र सरकार से सहमति मिल गयी है. इस परियोजना पर 428 करोड़ रुपये की लागत आयेगी. पेव्ड शोल्डर के साथ बनने वाली इस सड़क को केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय (Union Ministry of Road Transport and Highways) की स्थायी वित्त समिति ने सहमति दे दी है. इस पथांश की कुल लम्बाई 45 कि. मी. है. योजना में दो नये वृहद पुलों का निर्माण एवं 9 लघु पुलों का निर्माण शामिल है. मोहनियां में इस पथ पर लगभग 3 कि.मी. लम्बे एक बाईपास का भी निर्माण कराया जायेगा.
ये भी पढ़ें: बिहार: शिकायत की रिसिविंग मांगने पर बोला थानेदार- बाप को बुला लो, नहीं देंगे रिसीविंग...
पथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन (Road Construction Minister Nitin Naveen) ने बताया कि यह परियोजना बिहार राज्य के लिए घोषित प्रधानमंत्री पैकेज, 2015 में शामिल है. सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय द्वारा पूर्व में ही इस सड़क को राष्ट्रीय उच्च पथ संख्या 319ए घोषित किया जा चुका है. राष्टीय उच्च पथ संख्या 319 ए के बक्सर चौसा पथांश में हरित क्षेत्र मार्गरेखन पर 20 किलोमीटर लंबे बाईपास निर्माण का प्रस्ताव है. इसके भू-अर्जन का कार्य प्रगति पर है. भू-अर्जन में अपेक्षित प्रगति आने के उपरान्त इसकी स्वीकृति सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय से प्राप्त की जायगी.