बिहार

bihar

ETV Bharat / city

पटना विश्वविद्यालय में शिक्षक दिवस का आयोजन, 22 सेवानिवृत्त शिक्षक हुए सम्मानित - डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन

पटना विश्वविद्यालय के सीनेट हॉल में शिक्षक दिवस समारोह का आयोजन किया गया है. इस कार्यक्रम में 22 सेवानिवृत्त शिक्षकों को सम्मानित किया गया.

शिक्षक दिवस

By

Published : Sep 5, 2019, 5:44 PM IST

पटना:भारत के पूर्व राष्ट्रपति और महान शिक्षाविद डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जन्मदिवस पर आज देशभर में शिक्षक दिवस समारोह मनाया जा रहा है. राजधानी पटना में सरकारी एवं गैर- सरकारी शिक्षण संस्थानों में शिक्षक दिवस के मौके पर कई कार्यक्रम आयोजित किए गए.

पटना विश्वविद्यालय में मनाया गया शिक्षक दिवस समारोह

22 सेवानिवृत्त शिक्षकों को सम्मान
पटना विश्वविद्यालय के सीनेट हॉल में शिक्षक दिवस समारोह का आयोजन किया गया है. कार्यक्रम का उद्घघाटन दीप प्रज्वलित कर किया गया. कार्यक्रम में विश्वविद्यालय से जुड़े सभी कॉलेजों के प्राचार्य विभागाध्यक्ष मौजूद रहे. इस कार्यक्रम में 22 सेवानिवृत्त हुए शिक्षकों को सम्मानित किया गया.

डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन
सेवानिवृत्त शिक्षकों का सम्मान
बताया जाता है कि डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन इसी व्हीलर सीनेट हॉल में सन 1963 में पटना कॉलेज के शताब्दी समारोह में आए थे और उन्होंने छात्रों और शिक्षकों को संबोधित किया था.
डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन

राधाकृष्णन से जुड़ी कुछ बातें-

  • साल 1952 में डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन को भारत का प्रथम उपराष्ट्रपति बनाया गया था.
  • भारत के द्वितीय राष्ट्रपति बनने से पहले 1953 से 1962 तक वह दिल्ली विवि के कुलपति भी रह चुके हैं.
  • 1954 में भारत के प्रथम राष्ट्रपति डॉ. राजेंद्र प्रसाद ने उन्हें भारत रत्न की उपाधि से सम्मानित किया था.
  • डॉ. राधाकृष्णन को ब्रिटिश शासन काल में 'सर' की उपाधि दी गई थी.
  • 1961 में उन्हें जर्मनी की पुस्तक प्रकाशन की ओर से विश्व शांति पुरस्कार से सम्मानित किया गया था.
  • राधाकृष्णन ने 1962 में भारत के राष्ट्रपति पद को सुशोभित किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details