बिहार

bihar

ETV Bharat / city

पटना: फागू चौहान के राज्‍यपाल बनने पर झूम उठे गांव वाले, कुछ इस तरह जताई खुशी

शपथ ग्रहण समारोह में  मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, उप मुख्यमंत्री सुशील मोदी, विधानसभा अध्यक्ष विजय कुमार चौधरी सहित कई अन्य नेता और अधिकारी मौजूद रहे. इस मौके पर चौहान का पूरा परिवार भी उपस्थित था.

फागू चौहान

By

Published : Jul 29, 2019, 3:59 PM IST

पटना: बिहार के नवनियुक्त राज्यपाल फागू चौहान ने सोमवार को राज्यपाल पद की शपथ ली. राजभवन के राजेंद्र मंडप में आयोजित एक सादे समारोह में पटना उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश एपी शाही ने चौहान को राज्यपाल पद की शपथ दिलाई.

गांव के लोगों में खुशी
चौहान उत्तर प्रदेश की राजनीति में महत्वपूर्ण स्थान रखते हैं. खासकर पिछड़ा वर्ग में इनका नाम राज्य के शीर्ष नेताओं में गिना जाता है. फागू चौहान के राज्यपाल बनाए जाने के बाद उत्तर प्रदेश स्थित उनके गांव घोसी में लोग खुशी से झूम उठे. इतना ही नहीं, शपथ ग्रहण समारोह में भी बड़ी संख्या में लोग पहुंचे थे.

पेश है रिपोर्ट

शपथ ग्रहण समारोह में पहुंचे ग्रामीणों ने कहा कि घोसी के विधायक जी आज बिहार के राज्यपाल बने हैं, हमलोगों को बहुत खुशी हो रही है. चौहान समाज के लिए गौरव की बात है. ग्रामीणों ने बताया कि जब गांव जाएंगे तो उन्हें बताएंगे कि विधायक जी राज्यपाल बन गए हैं.

फागू चौहान: राजनीतिक सफर
पिछड़ी जाति से आने वाले फागू चौहान 1985 में पहली बार दलित मजदूर किसान पार्टी से घोसी विधानसभा से विधायक बने और यहीं से शुरू हुई उनकी राजनीतिक यात्रा.
जनता दल के टिकट पर 1991 में विधायक चुने गए.
1996 में वह भाजपा के टिकट पर विधानसभा पहुंचे.
2002 में भाजपा के टिकट पर विधानसभा चुनाव में जीत हासिल की.
2007 में बीएसपी के टिकट पर घोसी विधानसभा से जीते.
2017 में बीजेपी से चुनाव लड़ा और जीत दर्ज की.

अब लालजी टंडन के बाद फागू चौहान को बिहार के नए राज्यपाल की जिम्मेदारी सौंपी गई है.

बता दें कि उत्तर प्रदेश के घोसी के विधायक रह चुके चौहान रविवार की शाम पटना पहुंचे थे. पटना हवाई अड्डे पर उनका स्वागत मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एवं उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी समेत अन्य मंत्रियों ने किया था. चौहान उत्तर प्रदेश में मंत्री भी रह चुके हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details