नई दिल्ली/पटना:लंबे इंतजार के बाद केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड यानि सीबीएसई के 10वीं बोर्ड के रिजल्ट घोषित हुए. पटना रीजन की बात करें तो यहां रिजल्ट 90.69% हुआ है. सीबीएससी की साईट इस वक्त हेवी ट्रैफिक की वजह से डाउन हो गया है, इस कारण बच्चों को रिजल्ट देखने में दिक्कत हो रही है.
सोमवार को जारी हुए 12वीं के रिजल्ट
सीबीएससी ने सोमवार को 12वीं के परीक्षा परिणाम घोषित किए थे. छात्र http://cbseresults.nic.in/ वेबसाइट पर जाकर छात्र परिणाम देख सकते हैं. इससे पहले केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने मंगलवार को ट्वीट कर दसवीं के रिजल्ट जारी करने की जानकारी दी थी.
इसे भी पढ़ें-खेतों से गाद हटाने का काम मनरेगा में शामिल हो: श्रवण कुमार
इस साल मेरिट लिस्ट जारी नहीं
12वीं बोर्ड में लड़कियों की सफलता का प्रतिशत लड़कों की तुलना में 5.96 प्रतिशत बेहतर रहा. 12वीं कक्षा में क्षेत्रवार त्रिवेंद्रम का प्रदर्शन सबसे अच्छा रहा था. वहां के छात्रों की सफलता का प्रतिशत 97.67 रहा. सीबीएसई ने कोरोना वायरस से उपजे हालातों के मद्देनजर इस साल मेरिट लिस्ट जारी नहीं करने का निर्णय लिया है.
12वीं में 88.78 प्रतिशत छात्र उत्तीर्ण
इस साल वर्ष 12वीं कक्षा में कुल 88.78 प्रतिशत छात्र उत्तीर्ण हुए जबकि 2019 में 83.40 प्रतिशत छात्र उत्तीर्ण हुए थे. यानी, पिछले साल की तुलना में इस साल 5.38 प्रतिशत अधिक छात्र उत्तीर्ण हुए.