पटनाःकेंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई ) ने शुक्रवार को 10वीं क्लास (CBSE 10th result 2022) के नतीजे जारी कर दिए हैं. यह पहली बार है जब सीबीएसई ने एक ही दिन 10वीं और 12वीं दोनों के नतीजे घोषित किए हैं. 10वीं में कुल 94.40 प्रतिशत स्टूडेंट पास हुए, जिनमें लड़कियों का उत्तीर्ण प्रतिशत 95.21 प्रतिशत रहा, जबकि लड़कों का उत्तीर्ण प्रतिशत 93.80 रहा. बिहार के छात्र-छात्राओं ने इस बार बेहतर प्रदर्शन किया है. 10वीं की परीक्षा में डीएवी राजवंशीनगर पटना की छात्रा श्रीजा को 99.4 फीसदी अंक मिला (CBSE 10th result 2022 Bihar Toppers) है. वहीं पूर्णिया की प्रगति को 99 अंक मिला.
पढ़ें-CBSE 10th result 2022: मयंक और दीया ने हासिल किए 100% अंक, यहां चेक करें रिजल्ट
श्रीजा का सपना आईआईटी इंजीनियर बनने का हैःश्रीजा के माता-पिता का निधन हो चुका है. विषम परिस्थितियों में श्रीजा अपने नाना-नानी के पास रह कर पढ़ाई कर करती है. श्रीजा ने बताया कि कोरोना का टाइम हो या सामान्य दिन मैंने अपने आप को सिर्फ पढ़ाई पर फोकस रखा. पढ़ाई के लिए टाइम नहीं कोर्स को टारगेट में रखती थी, जिसका रिजल्ट सामने है. श्रीजा ने बताया कि उसे मैथ और साइंस बहुत पसंद है. उसकी तम्मना आईआईटी इंजीनियर बनने की है. श्रीजा ने बताया कि शुरू से ही यह कोशिश की कि उसे बेहतर करना है. श्रीजा ने बताया कि इस बार पैटर्न काफी बदला हुआ था. लेकिन टीचर्स ने पढ़ाई के दौरान काफी मदद की चाहे वो रेगुलर क्लास हो या ऑफ लाइन क्लास.
पूर्णिया की प्रगति का टारगेट है आईएएस अधिकारी बनने काः वहीं सीबीएसई 10 वीं परीक्षा में पूर्णिया निवासी प्रगति ने 99 फीसदी अंक स्कोर किया. प्रगति इन दिनों पटना में रहकर पढ़ाई कर रही है. प्रगति ने बताया कि मेरी स्कूलिंग पूर्णिया में हुआ है. सात घंटे स्कूल के बाद 6-7 घंटे सेल्फ स्टडी भी करती थी. इस सफलता का पूरा श्रेय मेरे पैरेंट्स और टीचर्स को जाता है. प्रगति ने बताया पहले मेरा लक्ष्य आईआईटी क्लीयर करना है और फाइनली मेरे टारगेट आईएएस अधिकारी बनने का है.
ऐसे चेक कर सकते हैं रिजल्ट :छात्र आधिकारिक वेबसाइट cbse.nic.in, cbse.gov.in, cbseacademic.nic.in पर जाकर चेक कर सकते हैं. छात्र parikshasangam.cbse.gov.in के माध्यम से भी अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं. वहीं, बोर्ड ने आज सुबह 12वीं क्लास की परीक्षा के नतीजे जारी किए थे. छात्र अपने सीबीएसई कक्षा 10वीं के परिणाम स्कूलों के माध्यम से या डिजिलॉकर ऐप में लॉग इन करके देख सकते हैं. इसे https://www.cbse.gov.in/ पर भी देखा जा सकता है.