बिहार

bihar

ETV Bharat / city

सुशांत सुसाइड केस: बिहार पुलिस के संपर्क में CBI, जल्द होगी एफआईआर - प्रवर्तन निदेशालय

सुशांत सिंह मौत मामले में अब सीबीआई बिहार पुलिस से सभी दस्तावेज लेकर अपनी जांच की शुरुआत करेगी. रिया और उसके सहयोगियों से जांच की शुरुआत की जाएगी.

sushant suicide case
sushant suicide case

By

Published : Aug 6, 2020, 7:59 PM IST

पटना/नई दिल्ली: बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत की सीबीआई द्वारा जांच के लिए केंद्र सरकार से अनुरोध प्राप्त होने के एक दिन बाद एजेंसी ने कहा कि वह एक मामला दर्ज करने की प्रक्रिया में है और बिहार पुलिस के भी संपर्क में है.

मामला दर्ज करने की प्रक्रिया में सीबीआई
सीबीआई के प्रवक्ता ने कहा, केंद्र सरकार से अधिसूचना मिलने के बाद, सीबीआई मामला दर्ज करने की प्रक्रिया में है. उन्होंने कहा कि एजेंसी बिहार पुलिस के संपर्क में है. कार्मिक और प्रशिक्षण विभाग (डीओपीटी) की ओर से अधिसूचना जारी करने के एक दिन बाद केंद्रीय जांच एजेंसी के लिए मामला दर्ज करने का मार्ग प्रशस्त हुआ.

इसे भी पढ़ें-सुशांत केस: मुंबई से वापस लौटी बिहार पुलिस की टीम, IPS विनय तिवारी अभी भी क्वारंटीन

पिता की मांग पर सीबीआई जांच की सिफारिश
सुशांत को 14 जून को मुंबई के बांद्रा में अपने फ्लैट में मृत पाया गया था. बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सुशांत के पिता के. के. सिंह के अनुरोध पर मंगलवार को सुशांत की मौत की सीबीआई जांच की सिफारिश की थी. इसके अलावा अन्य कई राजनीतिक नेताओं ने भी इस मामले में सीबीआई से जांच कराने की मांग की है.

25 जुलाई को पटना में मामला दर्ज
के. के. सिंह की शिकायत पर बिहार पुलिस ने 25 जुलाई को सुशांत की प्रेमिका रिया चक्रवर्ती के खिलाफ मामला दर्ज किया था. सुशांत के पिता ने उनके बेटे को धोखा देने और धमकी देने का आरोप लगाते हुए पटना में रिया के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई थी. सुशांत के परिवार ने रिया पर सुशांत को उनसे दूर रखने का भी आरोप लगाया है.

इसे भी पढ़ें-IPS क्वारंटीन मामला: अब ADG पुलिस मुख्यालय जितेंद्र कुमार ने BMC को लिखा पत्र

ईडी कर रहा मनी लॉन्ड्रिंग की जांच
प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने भी पटना पुलिस की प्राथमिकी के आधार पर मनी लॉन्ड्रिंग जांच शुरू की है. एजेंसी ने शुक्रवार को पूछताछ के लिए रिया को तलब भी किया है.

महाराष्ट्र और बिहार की सरकारों में तनातनी
इससे पहले इस मामले में बिहार पुलिस द्वारा जांच पर महाराष्ट्र और बिहार की सरकारों के बीच एक मौखिक द्वंद्व भी देखने को मिला था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details