बिहार

bihar

ETV Bharat / city

पटना: बार-बालाओं के डांस में फायरिग करने वालों की हो गई पहचान, मामला दर्ज - पंचायत चुनाव

पटना के नौबतपुर में बार बालाओं के डांस के दौरान फायरिंग की घटना में पुलिस में आरोपियों की पहचान कर ली है. उनके खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है. पढ़ें पूरी खबर.

मनीष कुमार ASP फुलवारीशरीफ
मनीष कुमार ASP फुलवारीशरीफ

By

Published : Sep 12, 2021, 2:19 PM IST

पटना: बिहार में पंचायत चुनाव (Bihar Panchayat Chunav 2021) की घोषणा होने के बाद आदर्श आचार संहिता भी लागू हो चुकी है. कई स्थानों पर आदर्श आचार संहिता की धज्जियां उड़ाने के मामले सामने आ रहे हैं. पटना के नौबतपुर में बार बालाओं के डांस (Dance of Bar Girls) और वहां पर जमकर फायरिंग (Firing Video Viral) की घटना हुई थी. इसका वीडियो वायरल हुआ था. पुलिस ने इस वीडियो की पुष्टि करते हुए मामला दर्ज कर लिया है.

ये भी पढ़ें: LIVE VIDEO: हर हाथ में हथियार... बार बालाओं के ठुमके पर मुखिया समर्थकों का ठांय-ठांय... ऐसे जीतेंगे चुनाव?

दरअसल, राजधानी पटना के सटे नौबतपुर में मुखिया पति ने पंचायत चुनाव से पहले बार बालाओं का डांस कार्यक्रम कराया था. इस दौरान वहां पर जमकर फायरिंग की गयी थी. यही नहीं, आदर्श आचार संहिता का भी उलंघन हुआ. यह सब नौबतपुर के नवही पंचायत के मुखिया पति और उसके साथियों ने किया था. फायरिंग का वीडियो सोशल मीडिया पर बड़ी तेजी से वायरल हो रहा था. जिसको लेकर दावा किया जा रहा है कि वायरल वीडियो नौबतपुर थाना क्षेत्र के नवही पंचायत के तीसखोरा हनुमान मंदिर के पास का है.

देखें वीडियो

वहीं, इस पूरे मामले पर फुलवारीशरीफ एएसपी मनीष कुमार ने वायरल वीडियो की पुष्टि की है. उन्होंने बताया कि नौबतपुर में फायरिंग करने का वीडियो सामने आया था. पुलिस इसमें कार्रवाई में जुट गई है. छापेमारी भी कर रही है. इसमें एफआईआर भी दर्ज कर लिया गया है. फायरिंग करने वाले की भी पहचान कर ली गई है.

ये भी पढ़ें: IIT पटना को NIRF की रैंकिंग में मिला 51वां स्थान, उपमुख्यमंत्री ने शिक्षा मंत्रालय को दिया धन्यवाद

नवही पंचायत की मुखिया डुमरी देवी के पति अर्जुन पासवान और उसके साथ एक और व्यक्ति की पहचान कर ली गई है. उसे पकड़ने के लिए छापेमारी की जा रही है. इस तरह की घटनाओं पर अंकुश लगाया जायेगा. साथ ही एएसपी ने बताया कि नौबतपुर क्षेत्र में पहले भी गोलीबारी की घटना हो चुकी है. वीडियो वायरल होने के बाद जांच कर दोषियों को जेल भेजा गया है.

देखें वीडियो

गौरतलब हो की यह कोई नया मामला नही है. पंचायत चुनाव की घोषणा होने के बाद पंचायत के वोटरों को लुभाने के लिए वर्तमान मुखिया हो या मुखिया प्रत्याशी, पंचायत में इस तरह के आयोजन करते रहते हैं. हालांकि नौबतपुर में फायरिंग और नाच का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने करवाई की है लेकिन देखना है कि इस प्रकार के आयोजनों पर सरकार कब तक रोक लगा पाती है.

ये भी पढ़ें: IGIMS पटना में लिवर ट्रांसप्लांट OPD की शुरुआत, एक ही स्थान पर मिलेंगी सभी सुविधाएं

ABOUT THE AUTHOR

...view details