पटना (सिटी): तख्त श्री हरमंदिर जी पटना साहिब (Takht Shri Harmandir Ji Patna Sahib) के प्रमुख ग्रन्थी दिवंगत भाई राजेन्द्र सिंह की मौत (Death of Brother Rajendra Singh) को हत्या बताया जा रहा है. कमिटी के प्रधान एवं जत्थेदार पर हत्या का आरोप लग रहा है. दिवंगत ग्रन्थी के पुत्र सरदार दया सिंह ने कहा कि हमारे पिता की मौत साजिश के तहत हत्या है.
ये भी पढ़ें-यूपी विधानसभा चुनाव 2022: 'व्हील बैरो' के साथ मैदान में उतरेंगे चिराग पासवान, EC ने दिया नया सिंबल
चौक थाना क्षेत्र के हरमंदिर गली स्तिथ तख्त श्री हरमंदिर जी पटना साहिब गुरुद्वारा के प्रमुख ग्रन्थी दिवंगत भाई राजेन्द्र सिंह की मौत के बाद बंधक कमिटी में हड़कंप मचा हुआ है. हत्या का मामला चौक थाना में दर्ज होते ही प्रबंधक कमिटी में हड़कंप मच गया. दिवंगत ग्रन्थी के पुत्र सरदार दया सिंह ने कहा कि हमारे पिता की मौत साजिश के तहत हत्या की गई है. आरोपी ग्रन्थी पद से हटाना चाह रह थे, जब पिता जी नहीं माने तो उन्हें दुनिया से ही हटा दिया है. 13 जनवरी की सुबह ग्रन्थी यानी हमारे पिता अपने ही कमरे में लहूलुहान स्तिथि में तड़प रहे थे.
'हम लोग आनन-फानन में गुरुगोविंद सिंह अस्पताल ले गये. जहां, चिकित्सकों ने गम्भीर हालत देख कर उन्हें पीएमसीएच रेफर कर दिया. लेकिन, 17 जनवरी की सुबह इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई. हमारे पिता जी को मानसिक और शारीरिक यातनाएं दी गई हैं.'- सरदार दया सिंह, दिवंगत ग्रन्थी के पुत्र