पटना: दानापुर में डीपीएस मोड़ (DPS Mod in Danapur) के पास चोर एक गाड़ी का शीशा तोड़कर कारबाइन रखा बैग लेकर फरार हो गये. वहीं कुछ आगे जाने पर पुलिस चेकिंग देखकर कारबाइन रखा बैग फेंक कर फरार हो गये. बैग से एक कारबाइन, दो मैंगजीन व 60 राउंड गोली बरामद किया. उक्त कारबाइन रेडिएंट स्कूल के मालिक विकास कुमार सिंह (Radiant School owner Vikas Kumar Singh) के बॉडी गार्ड फिलिप्स कुमार सिंह का है. विकास कुमार सिंह गुरुवार को दोपहर स्कार्पियो दानापुर रूपसपुर के प्रियदर्शी नगर मोड़ के पास खड़ी कर सामान खरीदारी कर रहे थे. उसी समय कार से चोरी हुई.
ये भी पढ़ें: दानापुर में मोटरसाइकिल शो रूम के वर्कशॉप में लगी आग, लाखों की संपत्ति स्वाहा
बताया जाता है कि दानापुर के रूपसपुर थाना क्षेत्र के प्रियदर्शी नगर मोड़ के पास रेडिएंट स्कूल मालिक विकास कुमार सिंह अपनी स्कार्पियो गाड़ी खड़ी कर सामान खरीदारी कर रहे थे. इसी दौरान बाइक सवार चोरों ने गाड़ी का शीशा तोड़कर स्कूल मालिक के बॉडीगार्ड फिलिप्स कुमार सिंह की सरकारी कारबाइन रखा बैग लेकर फरार हो गये. सगुना मोड़ पर पुलिस वाहन चेकिंग कर रही थी. यह देखकर बाइक सवार दो युवकों बीच सड़क पर कारबाइन रखा बैग फेंककर फरार हो गये.
पुलिस ने बैग की तलाशी की तो उसके भीतर से एक कारबाइन, दो मैंगजीन व 60 राउंड गोली बरामद किया गया. एएसपी सैयद इमरान मसूद ने बताया कि रेडिएंट स्कूल के मालिक विकास कुमार सिंह अपने बॉडी गार्ड फिलिप्स कुमार सिंह के साथ गुरुवार की दोपहर में अपनी स्कार्पियो गाड़ी रूपसपुर के प्रियदर्शी नगर मोड़ के पास खड़ी कर खरीदारी कर रहे थे. इसी दौरान चोर गाड़ी का शीशा तोड़कर कारबाइन रखा हुआ बैग लेकर फरार हो गये. सगुना मोड़ पर पुलिस चेकिंग को देखते ही बैग सड़क पर फेंक कर फरार हो गया. वहां तैनात पुलिसकर्मियों ने बैग को बरामद किया गया.
थानाध्यक्ष मधुसूदन कुमार ने बताया कि खगौल रोड स्थित रेडिएंट स्कूल के मालिक विकास कुमार सिंह के सरकारी बॉडी गार्ड फिलिप्स कुमार सिंह के बयान पर मामला दर्ज किया गया है. उन्होंने बताया कि चोरी गई बैग में रखी हुई कारबाइन सगुना मोड़ पर पुलिस चेकिंग के दौरान बरामद हो गया है. बाइक सवार चोरों की शिनाख्त के लिए सीसीटीवी का फुटेज खंगाल जा रहा है. उन्होंने जल्द ही चोरों का सुराग लगाने का दावा किया है. एएसपी सैयद इमरान मसूद ने बताया कि कारबाइन सरकारी है. पुलिस लाइन से पुलिसकर्मियों को दिया जाता है. इसकी चोरी बहुत बड़ी बात है. वहीं उन्होंने बताया कि सिपाही जिम्मेदारी के साथ हथियार रखते हैं. उन्होंने कहा कि पुलिस कर्मी की लापरवाही की जांच होगी. जांच में दोषी पाये जाने पर कारवाई की जायेगी.
ये भी पढ़ें: Cyber Fraud : इंश्योरेंस की जानकारी देने के लिए युवक ने किया फोन, इधर खाते से साफ हो गए रुपये
विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP