बिहार

bihar

ETV Bharat / city

दीघा एलिवेटेड रोड पर कार ने 6 लोगों को कुचला, पुल से नीचे गिरने से 2 की मौत - Car hit six on Digha elevated road two died after falling from bridge

दीघा एम्स एलिवेटेड रोड आम जनता को ट्रैफिक की समस्या से निजात दिलाने के लिए बनाया गया था लेकिन इस रोड पर लगातार सड़क हादसे हो रहे हैं. हादसे की पीछे की वजह तेज गति है. रविवार शाम को इस रोड पर एक और सड़क हादसा (Road Accident In Patna) हुआ. जिसमें एक तेज रफ्तार कार ने छह लोगों को कुचल दिया. जिसमें दो लोगों की मौत हो गई. पढ़ें पूरी खबर....

दानापुर में सड़क हादसा
दानापुर में सड़क हादसा

By

Published : Aug 1, 2022, 9:12 AM IST

पटना: राजधानी पटना के दीघा एम्स एलिवेटेड रोड (Digha AIIMS Elevated Road) पर एक तेज रफ्तार कार ने पैदल चल रहे छह लोगों को टक्कर मार दी. इस हादसे में दो युवक पुल के नीचे गिर (Two Died In Digha Elevated Road Accident) गए और उनकी मौत हो गई. जबकि एक लड़की सहित तीन लोग बुरी तरह से घायल हुए हैं. जिनका इलाज पटना के एम्स अस्पताल में चल रहा है. यह घटना बीते रविवार देर रात करीब 9.30 बजे की है. सभी गंगा पाथ वे और मरीन ड्राइव घूमने आए थे. इसी दौरान हादसा हुआ है.

यह भी पढ़ें:नवगछिया में ऑटो और पिकअप में टक्कर, 6 बच्चे समेत 7 घायल, अस्पताल में हंगामा

टक्कर के बाद पुल से नीचे गिरे: जानकारी के मुताबिक कल शनिवार रात 9.30 बजे एक तेज रफ्तार मारुति स्विफ्ट कार ने गंगा पाथ-वे पर पैदल घूम रहे छह लोगों को जोरदार टक्कर मार दी. जिस कारण दो कार की टक्कर से सीधे पुल के नीचे गिर गए. ऊंचाई से गिरने के कारण दोनों की मौत हो गई. जबकि अन्य चार लोग बुरी तरह से जख्मी हो गई. इधर, कार भी पुल के ऊपर ही पलट गई और कार सवार बुरी तरह से घायल हो गया. हादसे के चपेट में आए लोग गंगा पाथ वे और मरीन ड्राइव पर घूमने आए थे.

सड़क पर पैदल घूम रहे थे सभी:मृतकों की पहचान फुलवारीशरीफ के खलीलपुर निवासी 22 वर्षीय फिरदौस और 22 वर्षीय फाज के रूप में हुई है. वहीं घायलों में सुल्तानगंज का आशुतोष, फुलवारी के खलीलपुर निवासी 22 वर्षीय आजाद उर्फ आजम और फुलवारी के फेडरल कॉलोनी निवासी 22 वर्षीय हैदर शामिल है. इस हादसे में एक लड़की भी घायल हुई है. जिसकी पहचान उजागर नहीं हो सकी है. पुलिस के अनुसार सभी बाइक सड़क किनारे लगाकर पैदल घूम रहे थे. तभी तेज रफ्तार कार ने जोरदार टक्कर मार दी.

एम्स में घायलों का चल रहा इलाज:इस हादसे के चपेट में आए सभी घायलों को इलाज के लिए पटना के एम्स अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जिनमें से कुछ की हालत नाजुक बनी हुई है. कार ड्राइवर को भी इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं मृतकों के घर में हादसे की सूचना मिलते ही कोहराम मच गया. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. पुलिस को घटना की सूचना मिलते ही मौक पर पहुंचकर जांच में जुट गई और कार को जब्त कर लिया है. साथ ही शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details