पटना: बिहार के वैशाली के (Crime in Vaishali) महनार थाना क्षेत्र (Mahnar Police Station Area) में सुप्रिया हत्याकांड (Supriya Murder Case) दिनोंदिन तूल पकड़ता जा रहा है. इसी कड़ी में पटना में भूमिहार ब्राह्मण एकता मंच के लोगों ने बिहार सरकार के पूर्व मंत्री इंजीनियर अजीत कुमार के नेतृत्व में कारगिल चौक से जेपी गोलंबर तक कैंडल मार्च निकाला.
ये भी पढ़ें-वैशाली छात्रा हत्याकांड: पोस्टमार्टम में दुष्कर्म की पुष्टि नहीं, परिजन बोले- 'रिपोर्ट गलत, CBI से हो जांच'
भूमिहार ब्राह्मण एकता मंच के लोगों ने सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और सुप्रिया को न्याय दिलाने की मांग की. बता दें कि सुप्रिया रोज सुबह साढ़े चार से पांच बजे के बीच कोचिंग पढ़ने के लिए अपने साइकिल से अपने गांव से 7 किमी दूर सुनसान रास्ते होते हुए पटोरी जाती थी. रोज की तरह 14 सितंबर को भी वह सुबह साढ़े चार बजे घर से निकली थी.
छात्र सुप्रिया कोचिंग नहीं पहुंची और ना ही अपने घर लौटी तब परिजनों ने उसकी खोजबीन शुरू कर दी. परिजनों ने शाम को पहले फोन से फिर लिखित सूचना महनार थाना को दी. 15 सितंबर को 11 बजे दिन में एक महिला ने चंवर के पास पानी में एक लड़की की लाश होने की सूचना लोगों को दी. बाद में शव की शिनाख्त सुप्रिया के रूप में हुई.
ये भी पढ़ें-'भाई खोने का दर्द हमसे पूछिए साहब.. हमें इंसाफ चाहिए', गुहार लगा रहे रितेश के परिजन