बिहार

bihar

ETV Bharat / city

काउंसलिंग में गड़बड़ी को लेकर अभ्यर्थियों का हंगामा, चयन में धांधली का आरोप

गेट स्कोर के बदले काउंसलिंग में गेट मार्क्स पर चयन करने के कारण पर लेक्चरर और असिस्टेंट प्रोफेसर की बहाली में अभ्यर्थियों ने जमकर हंगामा किया. विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग के विशेष सचिव सुशांत झांसी ने आरोपों पर मीडिया से बात नहीं की.

हंगामा करते अभ्यर्थी

By

Published : Jun 3, 2019, 4:28 PM IST

पटना: लेक्चरर और असिस्टेंट प्रोफेसर की बहाली को लेकर सोमवार को राजधानी के तारामंडल सभागार में हो रहे काउंसलिंग में अभ्यर्थियों ने जम कर हंगामा किया. सभी ने काउंसलिंग कर रहे विशेष सचिव के खिलाफ नारेबाजी की.

2 हजार से अधिक अभ्यर्थियों की काउंसलिंग
विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग पटना के अधीन राजकीय अभियंत्रण महाविद्यालयों में संविदा पर नियोजन के लिए लेक्चरर और सहायक प्राध्यापक पद पर बहाली के लिए काउंसलिंग का आयोजन किया गया, इसके लिए तकरीबन 2 हजार से अधिक अभ्यर्थियों को काउंसलिंग के लिए बुलाया गया था.

अभ्यर्थियों का बयान

आक्रोशित अभ्यर्थियों का हंगामा
आक्रोशित अभ्यर्थियों ने कहा कि चयन प्रक्रिया में भारी गड़बड़ी की गई है. विज्ञापन के दौरान विभाग ने गेट स्कोर के आधार पर चयन प्रक्रिया की बात कही थी, लेकिन काउंसलिंग में गेट मार्क्स पर चयन किया जा रहा है. यह नियमों के अनुसार गलत है, इसी आधार पर कई अभ्यर्थियों का चयन नहीं किया गया है. इसी के विरोध में प्रदर्शन कर रहे हैं

सर्टिफिकेट दिखाते अभ्यर्थी

विभाग के विशेष सचिव ने नहीं की बात
पूरे मामले में विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग के विशेष सचिव सुशांत झांसी से ईटीवी भारत ने बात करने की कोशिश की तो उन्होंने व्यस्तता का बहाना बनाया और टाल-मटोल का रवैया अपनाया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details