बिहार

bihar

ETV Bharat / city

बिहार पंचायत चुनाव: शनिवार शाम 5 बजे थम जाएगा सातवें चरण का चुनाव प्रचार, 15 नवंबर को मतदान

बिहार पंचायत चुनाव के सातवें चरण का चुनाव प्रचार शनिवार शाम को खत्म हो जाएगा. 15 नवंबर को 37 जिलों के 63 प्रखंडों पर सातवें चरण का चुनाव होगा. पटना के फुलवारी शरीफ, पटना सदर दनियावा में सातवें चरण में मतदान होंगे.

बिहार पंचायत चुनाव
बिहार पंचायत चुनाव

By

Published : Nov 12, 2021, 2:27 PM IST

पटना:बिहार पंचायत चुनाव(Bihar Panchayat Election) के सातवें चरण के मतदान के लिए कल शाम चुनाव प्रसार खत्म हो जाएगा. बिहार पंचायत चुनाव के सातवें चरण का चुनाव 15 नवंबर को (Seventh Phase of Bihar Panchayat Elections) होगा. 37 जिलों के 63 प्रखंडों पर सातवें चरण का चुनाव होगा. मतगणना 17-18 नवंबर को होगी.

ये भी पढ़ें-तेजस्वी के ट्वीट पर JDU का निशाना, कहा- 2020 में ही जनता ने कर दिया खारिज

37 जिलों के 63 प्रखंडों में नामांकन की प्रक्रिया 19 अक्टूबर से शुरू होकर 25 अक्टूबर तक चला इसके बाद 28 अक्टूबर तक नामांकन पर्चों की जांच की गई. प्रत्याशियों के नाम वापसी की अंतिम तिथि 30 अक्टूबर तक थी. सातवें चरण का चुनाव 15 नवंबर को होगा.

ये भी पढ़ें-शिवहर में प्रणाम करने के बाद अपराधियों ने पूर्व पंचायत समिति को मारी गोली, गांव में कैंप कर रही पुलिस

सातवें चरण में पटना के फुलवारी शरीफ, पटना सदर दनियावा में मतदान होंगे. वहीं, बांका में शंभूगंज, भागलपुर में रंगरा चौक गोराडीह, जमुई में झाझा, मुंगेर में जमालपुर, खगड़िया में जिला परिषद निर्वाचन क्षेत्र संख्या 4 और 5, बेगूसराय में बेगूसराय प्रखंड में मतदान होंगे.

सातवें चरण में ही शेखपुरा के चेवाड़ा, अररिया के फारबिसगंज, लखीसराय के जिला परिषद निर्वाचन क्षेत्र 3 और 4, पूर्णिया के कसबा और जलालगढ़, कटिहार के मनिहारी और अमदाबाद, किशनगंज में बहादुरगंज, मधेपुरा में बिहारीगंज, समस्तीपुर में सरायरंजन और मोरवा, सुपौल में त्रिवेणीगंज, सहरसा में बनमा इटहरी, मधुबनी में हरलाखी मधवापुर, शिवहर में शिवहर प्रखंड, सीतामढ़ी में सुरसंड, परसौनी बैरगनिया प्रखंड में मतदान होंगे.

ये भी पढ़ें-बंद पड़े उद्योगों के लिए सरकार के पास नहीं है नीति, 19 लाख लोगों को रोजगार देने का सपना कैसे होगा पूरा?

वहीं, दरभंगा के केवटी और जाले, वैशाली के भगवानपुर और गोरेल, सिवान के गोरिया कोठी और बसंतपुर, गोपालगंज के कुचायकोट, मुजफ्फरपुर के कांटी और मीनापुर, पूर्वी चंपारण में संग्रामपुर, मेहसी और छरादानो, सारण के जलालपुर, नगरा और रिविलगंज, औरंगाबाद के मदनपुर, जहानाबाद के मखदुमपुर, गया के बोधगया, टनकुप्पा और डोभी, नवादा के वारसलीगंज काशीचक, नालंदा के चंडी और नूरसराय, बक्सर के चक्की चौगाई में मतदान होगा.

ये भी पढ़ें-बिहार में अब नहीं होगी बिजली की किल्लत, 660 मेगावाट की 2 इकाइयों से 90% तक होगी सप्लाई

ये भी पढ़ें-यात्रीगण कृपया ध्यान दें! इन स्पेशल ट्रेनों में कनफर्म टिकट मिलने का चांस, परिचालन आज से शुरू

ABOUT THE AUTHOR

...view details