पटना: बिहार में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव (Panchayat Election In Bihar) के दूसरे चरण में प्रत्याशी पूरे दमखम से अपने चुनाव क्षेत्र में प्रचार कर रहे हैं. आज दूसरे चरण के चुनाव के लिए चुनाव प्रचार (Second Phase Panchayat Election In Bihar) आज शाम 5 बजे थम जायेगा. प्रचार के अंतिम दिन प्रत्याशियों ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है. वे अधिक से अधिक लोगों तक पहुंचने की कोशिश कर रहे हैं. बिहार में पंचायत चुनाव 11 चरणों में हो रहा है. दूसरे चरण में 34 जिलों के 38 प्रखंडों में 29 सितंबर को मतदान होगा.
ये भी पढ़ें:Panchayat Election Result: 10 जिलों में काउंटिंग, कुछ के हिस्से में खुशी.. तो कईयों को मिली उदासी
सहरसा (Sarhasa) जिले में द्वितीय चरण के पंचायत चुनाव के प्रचार का शोर सोमवार की शाम को थम जाएगा. जिन जिलों में दूसरे चरण में मतदान होना है, वहां जिला जिला प्रशासन द्वारा मतदान को लेकर सभी तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है. संबंधित चुनाव क्षेत्रों के निर्वाची पदाधिकारियों को निर्धारित समय पर मतदानकर्मियों को मतदान स्थल पर पहुंचने के निर्देश दिए हैं.
सभी मतदान केंद्रों पर मतदाताओं की बायोमैट्रिक जांच की जाएगी. इसके लिए तकनीकी कर्मियों की प्रतिनियुक्ति भी की गयी है. इधर, सभी प्रत्याशी मतदाताओं को अपने पक्ष में गोलबंद करने की कोशिश में जुटे हैं. दूसरे चरण में सहरसा जिले के कहरा प्रखंड के 12 पंचायतों में मतदान होगा. इसके लिए 155 मतदान केंद्र बनाए गए हैं.
दूसरे चरण के चुनाव में 1176 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं. जिसमें जिला परिषद सदस्य पद के लिए 30, मुखिया पद के लिए 115, सरपंच पद के लिए 64, पंचायत समिति पद के लिए 88, वार्ड सदस्य पद के लिए 638 एवं पंच पद के लिए 241 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं. कहरा प्रखंड के कुल 149 वार्ड सदस्य पद में 3 प्रत्याशी एवं 149 पंच पद में 18 प्रत्याशी निर्विरोध निर्वाचित हो चुके हैं.