पटनाःबिहार में चल रहे त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव (Panchayat Election) के चौथे चरण का मतदान 20 अक्टूबर को होना है. सोमवार शाम 5 बजे चौथे चरण के लिये चुनाव प्रचार थम गया. चौथे चरण में 36 जिलों के 53 प्रखंडों में मतदान होना है. जिसके लिये 11,318 मतदान केंद्रों की संख्या चिह्नित की गई है. वहीं 7,729 मतदान भवनों को चिह्नित किया गया है.
ये भी पढ़ें:पंचायत चुनाव के दौरान कुव्यवस्था पर उठ रहे सवाल, EC ने कहा- DM से मांगी है रिपोर्ट, करेंगे कार्रवाई
निर्वाचन आयोग के द्वारा सभी जिला को निर्देश दिया गया है कि पंचायत चुनाव के दौरान प्रयोग किए जाने वाले सभी बैलट बॉक्स पर ग्राम पंचायत का नाम संबंधित मतदान केंद्र का नाम जरूर अंकित करें. बता दें कि चौथे चरण में 36 जिलों के 53 प्रखंडों में 66,058 प्रत्याशी मैदान में हैं. सबसे अधिक पंचायत सदस्य पद के लिए नामांकन किया गया है. चौथे चरण का नामांकन 25 सितंबर से जारी था, जो 1 अक्टूबर को खत्म हो गया है. विभिन्न पदों के लिए प्रत्याशियों ने अपना नामांकन दाखिल किया है.
चौथे चरण में भी महिला प्रत्याशियों की संख्या पुरुष प्रत्याशियों से अधिक है. 30,368 पुरुष प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र दाखिल किया है. वहीं 34,690 महिला प्रत्याशी ने नामांकन पत्र दाखिल किया है. पहले चरण से लेकर के चौथे चरण तक महिला प्रत्याशी पुरुष प्रत्याशी पर भारी पड़ रही हैं. नामांकन की बात हो या मतदान की बात हो. चुनाव जीतने की बात हो या महिला प्रत्याशी की बात हो. इस बार पंचायत चुनाव में महिला बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रही हैं और जीत भी दर्ज कर रही हैं.
ये भी पढ़ें : पंचायत चुनाव: मतदान को लेकर लोगों में दिखा जोश, 99 साल की मतदाता ने भी लोकतंत्र के पर्व में लिया हिस्सा
चौथे चरण में ग्राम पंचायत सदस्य पद के लिए 36,733, ग्राम पंचायत मुखिया पद के लिए 4,823, पंचायत समिति सदस्य पद के लिए 5,239, ग्राम कचहरी पंच के लिए 14,742, ग्राम कचहरी सरपंच पद के लिए 3,609 और जिला परिषद सदस्य पद के लिए 912 नामांकन पत्र दाखिल किए गए हैं. 430 अभ्यर्थियों के द्वारा ऑनलाइन आवेदन भी किया गया है. इस बार पंचायत चुनाव में महिला प्रत्याशी पुरुष के मुकाबले कहीं ज्यादा आगे हैं.
चौथे चरण के नामांकन प्रक्रिया में साफ हो गया है कि पुरुष पर महिला प्रत्याशी भारी पड़ रही है. बुधवार को चौथे चरण के मतदान होंगे. जिसके बाद मतगणना होगी. जिसमें यह स्पष्ट हो जाएगा कि चौथे चरण में महिला प्रत्याशी का दम कितना दिखा. लेकिन इतना तो तय है कि महिला प्रत्याशी पंचायत चुनाव में बढ़ चढ़कर हिस्सा ले रही हैं. पुरुष से कदम से कदम मिलाकर चुनाव में प्रचार-प्रसार भी कर रही हैं और अपनी जीत की दावेदारी भी कर रही हैं.
ये भी पढ़ें:पंचायत चुनाव: गांव की सरकार चुनने के लिए उत्साह, बढ़ चढ़कर हिस्सा ले रहीं महिलाएं
राज्य निर्वाचन आयोग के सचिव से मिली जानकारी के अनुसार बूथों पर पहुंचने वाले मतदाताओं को घरों से मास्क पहन कर पहुंचने के लिए आदेश दिया गया है. वहीं मतदान केंद्रों पर थर्मल स्क्रीनिंग की व्यवस्था की गई है. तीन चरण के मतदान में यह देखा गया है कि मतदान केंद्रों पर मतदाता बिना मास्क के ही मतदान के लिए पहुचे थे. इस मामले को लेकर राज्य निर्वाचन आयोग की तरफ से ये स्पष्ट किया गया है कि मतदान के दिन मतदाता घर से ही मास्क पहन कर आएंगे.
चौथे चरण को लेकर डीएम के साथ अन्य अधिकारियों ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बातचीत की. उन्होंने साफ तौर पर आदेश दिया है कि चौथे चरण में बूथों पर पहुंचने वाले मतदाताओं के चेहरे पर मास्क होना चाहिए. थर्मल स्क्रीनिंग कराने के बाद ही मतदान के लिए अंदर प्रवेश दिया जाए. राज्य पुलिस प्रशासन के हाथों बूथों की सुरक्षा के इंतजाम रहेंगे. पंचायत चुनाव को लेकर राज्य में आदर्श मतदान केंद्रों की व्यवस्था सभी जिलों के जिलाधिकारी द्वारा की जाएगी. आदर्श मतदान केंद्र पर आकर्षक सजावट की जाएगी. महिला बुजुर्ग मतदाताओं के लिए विशेष रूप से सुविधा दी जाएगी.