पटना:बिहार समेत देशभर के व्यापारी संगठन भारत छोड़ो आंदोलन के दिन 9 अगस्त को चीन के खिलाफ प्रदर्शन करेंगे. कन्फ़ेडरेशन ऑफ़ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) के राष्ट्रीय अभियान 'भारतीय सामान-हमारा अभिमान' के अंतर्गत देशभर में ये प्रदर्शन किया जाएगा. व्यापारी 'चीन भारत छोड़ो' का नारा देंगे. व्यापारी सभी राज्यों के लगभग 600 शहरों में सामाजिक दूरी एवं सुरक्षा के नियमों का पालन करते हुए सार्वजनिक प्रदर्शन करेंगे.
भारतीय बाज़ारों को आत्मनिर्भर बनाना ज़रूरी
कैट बिहार चैप्टर के चेयरमैन कमल नोपानी और अध्यक्ष अशोक कुमार वर्मा ने कहा की चीन ने एक लंबी योजना के तहत बीते 20 वर्षों में भारत के रीटेल बाज़ार पर चीनी उत्पादों का क़ब्ज़ा कर लिया है. उसके मद्देनजर बदली परिस्थितियोंं के मुताबिक रखते हुए चीनी उत्पादों से देश के रीटेल बाज़ार को आज़ाद करना जरूरी है. भारतीय बाज़ारों को आत्मनिर्भर बनाना बहुत ज़रूरी है.
कमल नोपानी,चेयरमैन,कैट बिहार चैप्टर चीनी सामान का बहिष्कार
चीन पर अपनी निर्भरता कम करने के लिए 'चीन भारत छोड़ो' की आवाज़ बुलंद करने का आह्वान किया है. उन्होंने कहा की हाल ही में रक्षाबंधन का त्योहार हिंदुस्तानी राखी के साथ मनाने के कैट के अभियान को देश का समर्थन मिला. लोगों ने चीनी राखी का बहिष्कार किया. इससे चीन को इस बार राखी व्यापार से 4 हज़ार करोड़ रुपए का घाटा हुआ है. अगर देशवासी संकल्प लेकर चीनी सामान का बहिष्कार करें तो भारत का व्यापार बहुत जल्द चीन से आज़ादी पा सकता है. कैट के नेतृत्व में देश के 7 करोड़ व्यापारियों ने मज़बूती से यह संकल्प लिया है.
दिवाली के लिए व्यापक तैयारी
कैट बिहार के वरिष्ठ उपाध्यक्ष मुकेश नन्दन और कोषाध्यक्ष अरूण कुमार ने गुरुवार को अहम घोषणा की. उन्होंने कहा कि आने वाले सभी त्योहार भारतीय सामाना का उपयोग कर ही मनाए जाएंगे. चीन के किसी भी सामान का इस्तेमाल नहीं होगा. उन्होंने बताया की जन्माष्टमी, गणेश चतुर्थी, नवरात्रि, दशहरा, जैसे त्योहार शामिल है. इस साल की दिवाली देश भर में हिंदुस्तानी दिवाली के रूप में मनाई जाएगी. कैट ने इसके लिए व्यापक तैयारी भी शुरू कर दी हैं.