पटना: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) ने 26 मई को कैबिनेट की बैठक बुलाई है. 3 सप्ताह बाद कैबिनेट की बैठक होने जा रही है. मुख्य सचिवालय के कैबिनेट हॉल में यह बैठक 11:30 बजे से शुरू होगी. इससे पहले 29 अप्रैल को कैबिनेट की बैठक हुई थी. जिसमें 13 एजेंडों पर मुहर लगी थी. उसके बाद अब 26 मई को कैबिनेट बैठक होने जा रही. इस बैठक में भी कई एजेंडों पर मुहर लग सकती है.
ये भी पढ़ें-कैबिनेट की बैठक में 9 एजेंडों पर मुहर, 136 प्रखंडों में बनेगा SC-ST छात्रावास
26 मई को कैबिनेट की बैठक:कैबिनेट की बैठक को लेकर मंत्रिमंडल सचिवालय विभाग की ओर से सभी संबंधित विभागों और अधिकारियों को पत्र भी जारी कर दिया गया है. ऐसे तो मुख्यमंत्री नीतीश कुमार हर सप्ताह मंगलवार को कैबिनेट की बैठक करते रहे हैं. हालांकि कोरोना काल में कई बार लंबे अंतराल के बाद कैबिनेट की बैठक भी हुई है, लेकिन सामान्य स्थितियों में कैबिनेट की बैठक हर सप्ताह किसी न किसी दिन जरूर होती रही है लेकिन मई में यह पहली बैठक होने जा रही है.