बिहार

bihar

ETV Bharat / city

बिहार कैबिनेट की बैठक आज, वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सीएम नीतीश कुमार होंगे शामिल

बिहार कैबिनेट की बैठक (Bihar Cabinet Meeting Today) आज होगी. बैठक में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बैठक करेंगे. बैठक में कई अहम एजेंडों पर कैबिनेट अपनी स्वीकृति दे सकती है.

सीएम नीतीश  कुमार
सीएम नीतीश कुमार

By

Published : Jan 28, 2022, 9:14 AM IST

पटनाःबिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) आज वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से कैबिनेट की बैठक (Bihar Cabinet Meeting Today) करेंगे. मुख्यमंत्री 11:30 बजे सीएम आवास के संकल्प से बैठक में शामिल होंगे. मीटिंग के दौरान कई महत्वपूर्ण प्रस्तावों पर मुहर लगेगी. सीएम, कई मंत्री, मुख्यमंत्री सचिवालय के कई अधिकारी और कर्मचारी के कोरोना संक्रमित होने के कारण 5 जनवरी के बाद कैबिनेट की कोई बैठक नहीं हुई है.

इसे भी पढ़ें- बक्सर जहरीली शराब कांड: जहां देर रात हुई थी पार्टी, वहां से मिली शराब की पॉलीथिन

कैबिनेट की बैठक को लेकर कैबिनेट विभाग की ओर से सभी मंत्रियों को सूचना दे दी गई है. बैठक के बारे में संबंधित विभाग को तैयारी करने का पहले से ही निर्देश जारी कर दिया गया है. अधिकारियों की ओर से कैबिनेट बैठक की गोपनीयता को बनाए रखने का दिशा निर्देश जारी कर दिया गया है. कैबिनेट की बैठक में कई महत्वपूर्ण एजेंडे पर आज मुहर लग सकती है.

इसे भी पढ़ें- बक्सर जहरीली शराब कांड: RJD ने बिहार सरकार पर कसा तंज, कहा- 'नीतीश कुमार अब हार और थक चुके हैं'

इसे भी पढ़ें-Bihar Bandh Today : सड़क पर उतरे छात्र संगठन.. कई जगहों पर की आगजनी.. यातायात ठप

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details