पटनाःबिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) आज वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से कैबिनेट की बैठक (Bihar Cabinet Meeting Today) करेंगे. मुख्यमंत्री 11:30 बजे सीएम आवास के संकल्प से बैठक में शामिल होंगे. मीटिंग के दौरान कई महत्वपूर्ण प्रस्तावों पर मुहर लगेगी. सीएम, कई मंत्री, मुख्यमंत्री सचिवालय के कई अधिकारी और कर्मचारी के कोरोना संक्रमित होने के कारण 5 जनवरी के बाद कैबिनेट की कोई बैठक नहीं हुई है.
इसे भी पढ़ें- बक्सर जहरीली शराब कांड: जहां देर रात हुई थी पार्टी, वहां से मिली शराब की पॉलीथिन
कैबिनेट की बैठक को लेकर कैबिनेट विभाग की ओर से सभी मंत्रियों को सूचना दे दी गई है. बैठक के बारे में संबंधित विभाग को तैयारी करने का पहले से ही निर्देश जारी कर दिया गया है. अधिकारियों की ओर से कैबिनेट बैठक की गोपनीयता को बनाए रखने का दिशा निर्देश जारी कर दिया गया है. कैबिनेट की बैठक में कई महत्वपूर्ण एजेंडे पर आज मुहर लग सकती है.