पटना :बिहार में मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर सरगर्मी बढ़ने लगी है. तेजस्वी यादव के दिल्ली से पटना लौटने के बाद ही मंत्रिमंडल में शामिल होने वाले मंत्रियों की लिस्ट पर मुहर लग चुकी है. सूत्रों के अनुसार मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) आज राजभवन जाकर राज्यपाल फागू चौहान से मुलाकात भी करेंगे. चर्चा है कि मुख्यमंत्री मंत्रियों की सूची उन्हें सौंप सकते हैं. मुख्यमंत्री के साथ उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव (Deputy CM Tejashwi Yadav) के भी राजभवन जाने की भी संभावना व्यक्त की जा रही है.
ये भी पढ़ें - बिहार में नीतीश कुमार ने 8वीं बार ली मुख्यमंत्री पद की शपथ, तेजस्वी बने डिप्टी CM
शाम 4:00 बजे के आसपास शपथ ग्रहण : इससे पहले मुख्यमंत्री ने भी कहा था कि जल्द ही मंत्रिमंडल का विस्तार करेंगे. 16 अगस्त को मंत्रिमंडल का विस्तार होना अब तय लग रहा है. राजभवन सूत्रों के अनुसार मंत्रियों के शपथ को लेकर तैयारी हो रही है. आज 15 अगस्त की छुट्टी के बावजूद यह तैयारी की जा रही है. सूत्र के अनुसार 16 अगस्त को शाम 4:00 बजे या उसके आसपास शपथ ग्रहण हो सकता है. हालांकि अभी आधिकारिक रूप से शपथ ग्रहण समारोह की जानकारी नहीं दी गई है.
मंत्रिमंडल से माले ने बनायी दूरी : तेजस्वी यादव सूची लेकर लालू प्रसाद यादव से मिल चुके हैं. साथ ही कांग्रेस की अध्यक्षा से भी मुलाकात कर चुके हैं. सीपीआई और सीपीएम के नेताओं से भी मिल चुके हैं. माले ने पहले ही मंत्रिमंडल में शामिल नहीं होने की घोषणा कर दी है. जदयू में अधिकांश पुराने मंत्रियों को फिर से मौका मिलेगा.
उपेंद्र कुशवाहा दिल्ली गए : जदयू कोटे से उपेंद्र कुशवाहा को मंत्री बनाए जाने की चर्चा हो रही थी लेकिन उपेंद्र कुशवाहा दिल्ली चले गए हैं. उपेंद्र कुशवाहा के नजदीकियों का कहना है कि वे मंत्री नहीं बनेंगे. नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव के बीच लगातार मंत्रिमंडल को लेकर 2 दिनों में चर्चा हुई है और उसके बाद सूची पर मुहर लगी है.