पटनाःबिहार में कुशेश्वरस्थान (kusheshwarsthan) और तारापुर (Tarapur) विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव (By-election) को लेकर सरगर्मियां तेज हो गई हैं. ये अलग बात है कि चुनाव आयोग (Election Commission) ने इन दोनों सीटों पर उपचुनाव की तारीख घोषित नहीं की है, लेकिन जदयू (JDU) और राजद (RJD) ने इसपर अपनी-अपनी दावेदारी मजबूत करने की तैयारी में जुट गई है.
इसे भी पढ़ें- 'कुशेश्वरस्थान और तारापुर सीट हमारी थी और हमारी ही रहेगी'- मदन सहनी
एक तरफ मुख्यमंत्री नीतीश कुमार दोनों क्षेत्रों का दौरा करने रहे हैं, वहीं दूसरी तरफ नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव खुलकर दोनों सीटों को जीत लेने के लिए कार्यकर्ताओं को तैयारियों में जुट जाने का संदेश दिया है. इन सीटों पर जीत का दावा तो दोनो ही पार्टियां कर रही रही हैं, लेकिन पिछले कुछ सालों का ट्रैक रिकॉर्ड देखते हुए इस बार भी जदयू के लिए जीत की राह आसान नहीं दिख रही है.
बता दें कि मुंगेर के तारापुर विधानसभा से मेवालाल चौधरी और कुशेश्वरस्थान से शशि भूषण हजारी के निधन के बाद से ये सीटें खाली हैं. अब जल्द ही इन सीटों पर चुनाव होना है. इन सीटों पर फिर से अपनी जीत दर्ज करने के लिए जदयू का खेमा काफी सक्रिय नजर आ रहा है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार हाल ही में कुशेश्वरस्थान का दौरा कर चुके हैं. गुरूवार को उन्होंने तारापुर का दौरा किया.
इसे भी पढ़ें- नीतीश पर 'तेज' प्रहार... बोले नेता प्रतिपक्ष - उपचुनाव में दोनों सीटों पर जीतेगी RJD
इधर, तेजस्वी यादव ने अपने नेताओं और कार्यकर्ताओं को उपचुनाव की तैयारी में जुट जाने का निर्देश दिया है. तेजस्वी लगातार पार्टी के दफ्तर में और अपने आवास पर भी कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर रहे हैं. उन्होंने इन सीटों पर अपनी जीत का दावा किया है. उन्होंने कहा कि इन दोनों सीटों पर जीत और हार का ज्यादा अंदर नहीं है. इसलिए इस बार महागठबंधन की जीत इन दोनों सीटों पर पक्की है.
"वर्तमान सरकार जनता के बीच अपना भरोसा खो चुकी है. महज 40 सीटों वाले नीतीश कुमार की पार्टी का इन दोनों सीटों पर चुनाव हारना तय है. जदयू के दावे में अब कोई दम नहीं रहा है. बिहार में जदयू की क्या स्थिति है यह हर कोई जानता है. वर्तमान सरकार हर मोर्चे पर विफल रही है. इस बार हम दोनों सीटों पर जीत दर्ज करेंगे."- सारिका पासवान, राजद प्रवक्ता