पटना:पटना केबिहटा में अवैध संबंध (Illicit Relation) के शक के आधार पर बिजनेस पार्टनर पर अपने ही पार्टनर को घर से बुला कर चाकू से गोदकर हत्या करवाने का आरोप है. घटना के बाद मौके पर पहुंचे दानापुर एएसपी मामले की जांच में जुट गए हैं. घटना राजधानी पटना से सटे बिहटा थाना क्षेत्र के आनंदपुर गांव के बिंद टोली के पास की है.
ये भी पढ़ें-आशिक के प्यार में हैवान बनी पत्नी, अफेयर में रोड़ा बना पति तो करवा दी हत्या
बताया जा रहा है कि शनिवार की देर रात एक व्यक्ति की चाकू से गोदकर हत्या कर दी गई थी. आरोप है कि मृतक व्यक्ति की उसके बिजनेस पार्टनर की पत्नी से अवैध संबंध थे. शक के आधार पर बिजनेस पार्टनर ने ही अपने पार्टनर को घर से बुलाकर हत्या करवा दी. यही नहीं, शव को सड़क किनारे फेंक कर अपराधी फरार हो गया. घटना की खबर मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया. वहीं, मृतक की पहचान भोजपुर के सेमरा गांव निवासी 45 वर्षीय भीम सिंह यादव के रूप में हुई है. मौत की सूचना मिलने पर परिजन में कोहराम मच गया है.
मिली जानकारी के अनुसार भीम सिंह यादव बीती रात को दानापुर स्टेशन से अपने पाटर्नर अशोक कुमार को लाने गए हुए थे और रिश्तेदार को लेकर आनंदपुर बांध के रास्ते से होते हुए अपने घर भोजपुर के सेमरा गांव जा रहे थे. इसी दौरान बांध पर पहले से घात लगाए अपराधियों ने भीम को रोका और भीम सिंह यादव के साथ मारपीट और नोक झोंक करने लगे. इसी दौरान एक अपराधी ने उसके ऊपर चाकू से हमला कर दिया.
ये भी पढ़ें-मौसेरे भाई के प्यार में पागल पत्नी को मंजूर न था पति का साथ, खुद दिया चाकू, कहा- रेत दो गला
इधर मृतक के साथ में बाइक पर बैठे उसके पार्टनर अशोक कुमार मौके का फायदा उठाते हुए वहां से भाग निकला और पास के ही गांव में छिप गया. भीम सिंह यादव जब विरोध करने लगा तब अज्ञात अपराधियों ने धारदार हथियारों से शरीर पर कई बार हमला किया और हत्या कर मौके से फरार हो गए. घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर सारी प्रक्रिया पूरी कर पोस्टमार्टम के लिए अनुमण्डल अस्पताल भेज दिया है.
वहीं, मृतक के बड़े भाई अर्जुन प्रसाद ने बिहटा थाने में लिखित आवेदन दिया है जिसमें उन्होंने बताया कि अशोक कुमार और मेरे छोटे भाई भीम दोनों गांव में ही बिजनेस में पार्टनर थे और भोजपुर में उनका कार्य चलता था. पिछले कई दिनों से अशोक कुमार बंगाल में रह रहा था. वहीं, शनिवार की रात करीब 7 बजे उसने मेरे भाई के फोन पर फोन कर बोला कि दानापुर लेने आओ, जबकि मेरे भाई की पत्नी ने कई बार मना भी किया, लेकिन वो नहीं माना और बाइक लेकर दानापुर के लिए निकल गया. साथ ही अशोक का ससुराल मनेर थाना क्षेत्र के हल्दी छपरा इलाके में पड़ता है.
ये भी पढ़ें-प्यार करने की मिली सजा, प्रेमिका के घर के सामने प्रेमी का कत्ल, वीडियो वायरल
उन्होंने कहा कि जब हम भीम को कॉल किये तो उसने बताया कि वो अशोक के ससुराल होते हुए आनंदपुर बांध रोड से होते हुए आ रहा है, जिसके बाद रात को करीबन 11:30 के आसपास अशोक की पत्नी ने घर पर सूचना दी कि आनंदपुर बांध के पास अशोक और भीम के साथ कुछ लोग मारपीट कर रहे हैं, जिसके बाद घर से हम लोग आनंदपुर बांध पहुंचे, लेकिन तब तक भीम की हत्या हो चुकी थी. वहीं, हम लोगों ने देर रात को इसकी सूचना बिहटा थाने को दी, जिसके बाद पुलिस पहुंची.
वहीं, उन्होंने बताया कि अशोक कुमार और हमारा घर पास में ही है. अशोक को शक था कि उसकी पत्नी के साथ मेरे भाई का अवैध संबंध है, जिसके कारण उसने हत्या की साजिश अज्ञात बदमाशों के साथ मिलकर अपने ससुराल में बैठकर रची और उसकी हत्या करवा दी. फिलहाल, पुलिस ने गांव में छिपे अशोक को ग्रामीणों के सहयोग से अपने हिरासत में लेकर थाने ले आई है.
इधर, घटना की सूचना मिलने के बाद रविवार की शाम दानापुर एएसपी सैयद इमरान मसूद बिहटा थाना पहुंचे और हत्या मामले में हिरासत में लिए अशोक कुमार से कड़ी पूछताछ की. हालांकि, इस संबंध में एएसपी ने कुछ भी बताने से इनकार कर दिया.
वहीं, घटना के संबंध में बिहटा थानाध्यक्ष ऋतुराज सिंह ने बताया कि आनंदपुर गांव के बिन्द टोली गांव के पास बीती रात एक शव मिला था, देखने से चाकू से गोदकर हत्या की हुई थी और मृतक के पास सभी सामान था. पुलिस ने एक बाइक को भी बरामद किया है. फिलहाल मृतक के परिजनों की तरफ से आवेदन शाम को मिला है. वहीं, पुलिस आवेदन के आधार पर मामले की जांच कर रही है और इस मामले में अशोक कुमार को भी पुलिस हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है.