पटना: दानापुर नगर परिषद प्रशासन द्वारा बुधवार को नगर में अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया. दंडाधिकारी सह सीओ विद्यानंद राय और कार्यपालक पदाधिकारी संजीव और पुलिस पदाधिकारी के देखरेख में गांधी मैदान मुख्य मार्ग के तकियापर से रामजीचक नहर तक सड़क किनारे अतिक्रमणकारियों को जेसीबी से मुक्त कराया गया. अभियान के दौरान अतिक्रमणकारियों के बीच हड़कंप मच गया. अतिक्रमणकारियों से 21 हजार रुपये जुर्माना वसूला गया. परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी संजीव कुमार ने बताया कि जिला प्रशासन के निर्देश के तहत गांधी मैदान मुख्य मार्ग में तकियापर से रामजीचक नहर पर तक सड़क किनारे अतिक्रमणकारियों से जेसीबी से मुक्त कराया गया.
ये भी पढ़ें:-अतिक्रमण हटाने गए प्रशासन और पुलिस टीम पर हमला, सीओ और महिला पुलिसकर्मी घायल