बिहार

bihar

ETV Bharat / city

पटना: अतिक्रमण पर चला प्रशासन का बुलडोजर - patna latest news

दानापुर नगर परिषद प्रशासन ने अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया. अतिक्रमणकारियों से जुर्माना वसूला गया. अतिक्रमणकारियों से 21 हजार रुपये जुर्माना वसूला गया है.

अतिक्रमण पर प्रशासन हुआ सख्त
अतिक्रमण पर प्रशासन हुआ सख्त

By

Published : Apr 8, 2021, 6:55 AM IST

पटना: दानापुर नगर परिषद प्रशासन द्वारा बुधवार को नगर में अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया. दंडाधिकारी सह सीओ विद्यानंद राय और कार्यपालक पदाधिकारी संजीव और पुलिस पदाधिकारी के देखरेख में गांधी मैदान मुख्य मार्ग के तकियापर से रामजीचक नहर तक सड़क किनारे अतिक्रमणकारियों को जेसीबी से मुक्त कराया गया. अभियान के दौरान अतिक्रमणकारियों के बीच हड़कंप मच गया. अतिक्रमणकारियों से 21 हजार रुपये जुर्माना वसूला गया. परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी संजीव कुमार ने बताया कि जिला प्रशासन के निर्देश के तहत गांधी मैदान मुख्य मार्ग में तकियापर से रामजीचक नहर पर तक सड़क किनारे अतिक्रमणकारियों से जेसीबी से मुक्त कराया गया.

ये भी पढ़ें:-अतिक्रमण हटाने गए प्रशासन और पुलिस टीम पर हमला, सीओ और महिला पुलिसकर्मी घायल

नगर को अतिक्रमण मुक्त किया जायेगा

'अतिक्रमणकारियों द्वारा पक्का का ओटा निर्माण कर लिया गया था और झोपड़ी और गुमटी खोल दिय गया गया था. जिससे यातायात बाधित हो रहा था और नाला निर्माण और नाला उड़ाही में भारी परेशानी का सामना करना पड़ता था. जिसको देखते हुए जेसीबी मशीन से पक्का ओटा और अतिक्रमण को ध्वस्त किया गया. नगर को अतिक्रमण मुक्त किया जायेगा.'संजीव कुमार, कार्यपालक पदाधिकारी

अतिक्रमण पर चला प्रशासन का बुलडोजर

आगे भी अतिक्रमण हटाओ अभियान जारी रहेगी
अतिक्रमणकारियों को सख्त निर्देश दिया गया है कि दोबारा अतिक्रमण करने वालों पर कानूनी कार्रवाई की जायेगी. और आगे भी ये अभियान जारी रहेगा. अभियान में पर्षद के लेखापाल सुभाष कुमार, सफाई निरीक्षक संजय कुमार समेत पुलिस के जवान शामिल थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details