पटना:पटना पुलिस की बड़ी कार्रवाई राजधानी में देखने को मिली है. जहां पुलिस ने अग्रणी होम बिल्डर के डायरेक्टर (Builder Arrest In Cheating Case In Patna) को गिरफ्तार किया है. यूपी और बिहार में फ्लैट दिलाने के नाम पर 300 फ्लैटियर से 26 करोड़ रुपए गबन के मामले में शाहपुर पुलिस ने अग्रणी होम बिल्डर के डायरेक्टर आलोक कुमार को गिरफ्तार कर लिया. इस मामले में और लोगों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है. पटना सिटी एसपी राजेश कुमार ने बताया कि शाहपुर थाना क्षेत्र में 12 करोड़ की धोखाधड़ी का खुलासा किया है. और इसमें अग्रणी होम के निदेशक आलोक कुमार और उसके साथी को गिरफ्तार किया गया है.
ये भी पढ़ें-संभलकर रहें.. साधु के वेश में घूम रहे हैं ठग.. 4 लाख का जेवर के बदले थमाया रुद्राक्ष और जंतर
'शाहपुर थाना क्षेत्र में 12 करोड़ की धोखाधड़ी का उद्भेदन किया है और इसमें अग्रणी होम के निदेशक आलोक कुमार और उसके साथी को गिरफ्तार किया है. इस मामले में 9 अगस्त को भवानी भवन रोड़ अखिलेश नगर पश्चिमी गुलजारबाग पटना की रहनेवाली पूनम शर्मा के आवेदन के आधार पर शाहपुर थाना में अग्रणी होम बिल्डर के खिलाफ 420 का मुकदमा दर्ज किया गया. जिसमें यह बताया गया है कि फ्लैट देने के लिए 9,20,040 रुपए लिये हुए थे जो अबतक न ही फ्लैट दिया है और न ही पैसे लौटाया है.'- राजेश कुमार, पटना सिटी एसपी
पटना में फर्जी बिल्डर गिरफ्तार :पटना सिटी एसपी राजेश कुमार ने बताया किपुलिस ने तकनिकी अनुसंधान एवं गुप्त सूचना के आधार पर आलोक कुमार जो जोगीपुर चित्रगुप्तनगर, पत्रकार नगर का रहनेवाला है. उसे महमूरगंज वाराणसी (यूपी) स्थित लवकुश अपार्टमेंट से हिरासत में लिया गया है. इनके उपर शाहपुर थाना कुल 07 कांड एवं 01 पत्रकारनगर में कांड दर्ज हैं. प्राथमिकी अनुसार इनके द्वारा 12 करोड़ रुपये से अधिक की रकम का गबन की बात प्रकाश में आई है. जिसके बाद कार्रवाई की जा रही है. और लोगों को भी पकड़ने के लिए छापेमारी जारी है.
अग्रणी होम बिल्डर के डायरेक्टर आलोक कुमार गिरफ्तार :पटना पश्चिम सिटी एसपी राजेश कुमार ने मामले को गंभीरता से लेते हुए दानापुर सहायक पुलिस अधीक्षक अभिनव धीमन के नेतृत्व में जिले के टेक्निकल सेल के पुलिस पदाधिकारियों के सहयोग से आलोक कुमार को गिरफ्तार कर लिया गया. गिरफ्तार आरोपी के ऊपर आपराधिक इतिहास भी रहा है. गिरफ्तार आरोपी से पूछताछ के बाद न्यायिक हिरासत में उसे भेज दिया गया है. छापेमारी दल में शाहपुर थानाध्यक्ष सफीर आलम सहित अन्य पुलिसकर्मी मौजूद रहे.