पटना: बिहार की राजधानी पटना के जाने माने बिल्डर और पाटलिपुत्र ग्रुप कंपनी के मालिक अनिल कुमार सिंह (Anil Kumar Singh) को ईडी ने गिरफ्तार कर लिया है. अनिल सिंह को पटना कामेश्वर कंपलेक्स से ही गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तारी के बाद पटना पीएमएलए के विशेष कोर्ट में ईडी द्वारा अनिल को पेश किया गया. जिसके बाद न्यायालय ने उसे 21 सितंबर तक न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है.
ये भी पढ़ें- VIDEO: स्मैकरों ने लड़की के मुंह पर उड़ाये धुएं के छल्ले, बोली- तेरी ये हिम्मत...
दरअसल, जाने-माने बिल्डर अनिल कुमार सिंह के खिलाफ 2014 में पीएमएलए यानी कि प्रोविजन ऑफ मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट के अंतर्गत मामला दर्ज किया था. जिसकी जांच चल रही थी. इसमें दोषी पाए जाने के बाद ईडी ने उसे गिरफ्तार किया. ईडी के द्वारा मिली जानकारी के अनुसार अनिल कुमार सिंह को पहले सम्मन भेजकर पूछताछ के लिए बुलाया गया था. लेकिन ईडी उसके द्वारा जवाब से संतुष्ट नहीं था. इस वजह से ईडी ने इसे न्यायालय के समक्ष पेश किया.