बिहार

bihar

ETV Bharat / city

पटना का बिल्डर अनिल कुमार सिंह गिरफ्तार, 30 करोड़ की अवैध संपत्ति का ED को पता चला - ED Arrest Anil Kumar Singh

ईडी ने पटना में पाटलिपुत्र ग्रुप कंपनी के मालिक अनिल कुमार सिंह को गिरफ्तार किया है. उनके पास ₹30,00,00,000 के अवैध संपत्ति का ईडी को पता चला है. आगे पढ़ें पूरी खबर...

anil kumar singh
anil kumar singh

By

Published : Sep 9, 2021, 9:53 AM IST

पटना: बिहार की राजधानी पटना के जाने माने बिल्डर और पाटलिपुत्र ग्रुप कंपनी के मालिक अनिल कुमार सिंह (Anil Kumar Singh) को ईडी ने गिरफ्तार कर लिया है. अनिल सिंह को पटना कामेश्वर कंपलेक्स से ही गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तारी के बाद पटना पीएमएलए के विशेष कोर्ट में ईडी द्वारा अनिल को पेश किया गया. जिसके बाद न्यायालय ने उसे 21 सितंबर तक न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है.


ये भी पढ़ें- VIDEO: स्मैकरों ने लड़की के मुंह पर उड़ाये धुएं के छल्ले, बोली- तेरी ये हिम्मत...


दरअसल, जाने-माने बिल्डर अनिल कुमार सिंह के खिलाफ 2014 में पीएमएलए यानी कि प्रोविजन ऑफ मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट के अंतर्गत मामला दर्ज किया था. जिसकी जांच चल रही थी. इसमें दोषी पाए जाने के बाद ईडी ने उसे गिरफ्तार किया. ईडी के द्वारा मिली जानकारी के अनुसार अनिल कुमार सिंह को पहले सम्मन भेजकर पूछताछ के लिए बुलाया गया था. लेकिन ईडी उसके द्वारा जवाब से संतुष्ट नहीं था. इस वजह से ईडी ने इसे न्यायालय के समक्ष पेश किया.

यहां बताते चलें कि पाटलिपुत्र ग्रुप ऑफ कंपनी के मालिक और बिल्डर अनिल कुमार सिंह के खिलाफ राजधानी पटना के गांधी मैदान, कोतवाली समेत कई थानों में मामले दर्ज हैं. ईडी की जांच में यह भी पता चला है कि अनिल कुमार सिंह के द्वारा ब्लैक मनी का काफी रोटेशन किया गया है.

ये भी पढ़ें- नक्सल प्रभावित इलाके में गश्ती के दौरान SSB जवान लापता, सर्चिंग अभियान जारी

आरोप है कि अनिल सिंह हवाला के जरिए पटना से कई स्थानों पर लेनदेन किया गया है. पटना के बाहर कई प्रोजेक्ट में ब्लैक मनी का उपयोग किया गया है. मिल रही जानकारी के अनुसार अनिल कुमार सिंह के द्वारा आरा के एक निजी स्कूल में काफी निवेश किया गया है. उनके पास ₹30,00,00,000 के अवैध संपत्ति का ईडी को पता चला है. ईडी के द्वारा पटना के अपार्टमेंट को जब्त करने की तैयारी की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details