पटना : बिहार विधानमंडल का बजट सत्र (BUDGET SESSION OF BIHAR LEGISLATURE) 25 फरवरी से शुरू होगा और 31 मार्च तक चलेगा. सत्र के पहले दिन विधान मंडल के संयुक्त सत्र को राज्यपाल फागू चौहान संबोधित करेंगे. सेंट्रल हॉल में दोनों सदनों की संयुक्त बैठक में राज्यपाल का अभिभाषण होगा. बजट सत्र में कुल 22 कार्य दिवस होंगे. 25 फरवरी को राज्यपाल के अभिभाषण के बाद राज्यपाल द्वारा प्रख्यापित अध्यादेशों की प्रमाणिक प्रतियों का सदन पटल पर रखा जाना है. इसके बाद आर्थिक सर्वेक्षण का प्रस्तुतीकरण और शोक प्रकाश के बाद पहले दिन सदन की कार्यवाही समाप्त होगी.
ये भी पढ़ें- 25 फरवरी से शुरू होगा बिहार विधानमंडल का बजट सत्र, 28 को पेश होगा बजट
26 और 27 फरवरी को शनिवार और रविवार होने के कारण बैठक नहीं है. 28 फरवरी को विधानसभा में वित्तीय वर्ष 2022-23 का बजट पेश होगा और राज्यपाल के अभिभाषण के धन्यवाद प्रस्ताव पर वाद-विवाद होगा. 1 मार्च को महाशिवरात्रि की छुट्टी की वजह से बैठक नहीं होगी. 2 मार्च को राज्यपाल के अभिभाषण के धन्यवाद प्रस्ताव पर वाद-विवाद एवं सरकार का उत्तर होगा. 3 मार्च को वित्तीय वर्ष 2021-22 के आय-व्ययक से संबंधित तृतीय अनुपूरक व्यय विवरणिका उपस्थापन, वित्तीय वर्ष 2022-23 के आय-व्ययक पर सामान्य विमर्श होगा.
4 मार्च को वित्तीय वर्ष 2022-23 के आय-व्ययक पर सामान्य विमर्श एवं सरकार का उत्तर होगा. 5 और 6 मार्च को बैठक नहीं है. 7 मार्च को तृतीय अनुपूरक व्यय विवरणी पर वाद-विवाद एवं सरकार का उत्तर होगा। इसके बाद विनियोग विधेयक पेश होगा. 8-9-10 और 11 मार्च को वित्तीय वर्ष 2022-23 की आय व्यय के अनुदान की मांग पर वाद-विवाद तथा मतदान होगा.
12 और 13 मार्च को बैठक नहीं होगी. 14 15 16 और 17 मार्च को आय-व्ययक अनुदान मांग पर वाद-विवाद तथा मतदान होगा. 18,19 और 20 मार्च को होली की वजह से बैठक नहीं होगी.
21 मार्च को आय व्यय अनुदान की मांग पर वाद विवाद तथा मतदान होगा.
22 मार्च को बिहार दिवस की छुट्टी है. 23 और 24 मार्च को आय-व्यय अनुदान की मांग पर वाद-विवाद तथा मतदान होगा. 25 मार्च को वित्तीय वर्ष 2022-23 के आय-व्ययक से संबंधित विनियोग विधेयक पर वाद विवाद तथा सरकार का उत्तर होगा. 26 और 27 मार्च को बैठक नहीं होगी. 28 मार्च को राजकीय विधेयक एवं अन्य राजकीय कार्य होंगे. 29 मार्च को गैर सरकारी सदस्यों के कार्य गैर सरकारी संकल्प लिए जाएंगे. 30 मार्च को राजकीय विधेयक एवं अन्य राजकीय कार्य होंगे. अंतिम दिन 31 मार्च को गैर सरकारी सदस्यों के कार्य गैर सरकारी संकल्प होंगे. इस तरह से विधानसभा में कुल 22 बैठक होगी.
ऐसी ही विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP