बिहार

bihar

ETV Bharat / city

मार्च में सबसे ज्यादा हुई डिजिटल टिकट बुकिंग, यात्रियों के लिए जल्द ही और सुविधा विस्तार करने की योजना - BSRTC has Made Tremendous Financial Gains

बिहार राज्य पथ परिवहन निगम को मार्च महीने में जबरदस्त वित्तीय फायदा (BSRTC has Made Tremendous Financial Gains) हुआ है. बस जो पटना से दिल्ली जाती है, वैसी बसों का मार्च माह में इस साल का अब तक का सबसे बेहतर प्रदर्शन रहा है. मार्च में 1480 टिकटों की बुकिंग हुई. इसमें ऑनलाइन मोड में 685 और ऑफलाइन मोड में 795 टिकटों की बुकिंग हुई. पढ़ें पूरी खबर...

बिहार राज्य पथ परिवहन निगम की बस
बिहार राज्य पथ परिवहन निगम की बस

By

Published : Apr 6, 2022, 10:49 PM IST

पटना:बिहार राज्य पथ परिवहन निगम (Bihar State Road Transport Corporation) की वैसी बस जो पटना से दिल्ली जाती है. उसके लिए इस साल का मार्च महीना सबसे बेहतर परिणाम लेकर आया है. इस साल के शुरुआती तीन माह में सबसे ज्यादा 685 टिकट की बुकिंग, डिजिटल तरीके से बस के लिए बुकिंग हुई है. निगम के रिजनल मैनेजर अरविंद कुमार सिंह ने बताया कि कोरोना संक्रमण (Corona Infection in Bihar) के कम होने के बाद, बस की सेवा को फिर से शुरू किया गया था. बस सेवा के लिए ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों ही मोड में टिकट बुक करने की सुविधा दी जाती है.

ये भी पढ़ें-मुंगेर में सरकारी बसों का किराया बढ़ा तो निजी बसों में उमड़ी भीड़

ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरह से करा सकते हैं बुकिंग:मिली जानकारी के अनुसार, जनवरी माह में कुल 655 टिकटों की बुकिंग हुई, जिसमें ऑफलाइन मोड में 467 और ऑनलाइन मोड में 188 टिकट बुक हुए. इसी प्रकार फरवरी माह में 1,141 टिकट बुकिंग हुई. इसमें ऑनलाइन में 497 और ऑफलाइन मोड में 644 टिकटें बुक हई. मार्च माह में इस साल का अब तक का सबसे बेहतर प्रदर्शन रहा. इस माह में 1480 टिकटों की बुकिंग हुई. इसमें ऑनलाइन मोड में 685 तथा ऑफलाइन मोड में 795 टिकटों की बुकिंग हुई.

यात्रियों के लिए और बढेगी सुविधा: आरएम अरविंद कुमार सिंह ने बताया कि ये सभी टिकटें अप और डाउन दोनों तरफ से चलने वाली बसों में बुक हुई है. इनमें दिल्ली से पटना और पटना से दिल्ली जाने के विभिन्न स्टॉपेज की टिकटें शामिल हैं. निगम अभी पेटीएम, रेडबस के अलावा कई अन्य डिजिटल प्लेटफॉर्म से बस की टिकट बुक कराने की सुविधा दे रहा है. यात्रियों के लिए जल्द ही और सुविधा विस्तार करने की योजना है.

ये भी पढ़ें-भागलपुर क्षेत्र के सभी दार्शनिक और धार्मिक स्थलों के लिए चलेंगी अब CNG बसें, ऐसा होगा सफर

ये भी पढ़ें-गया का बदहाल बस स्टैंड, मूलभूत सुविधाओं के लिए तरसते कर्मचारी से लेकर यात्री

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details