पटना:बिहार राज्य पथ परिवहन निगम (Bihar State Road Transport Corporation) की वैसी बस जो पटना से दिल्ली जाती है. उसके लिए इस साल का मार्च महीना सबसे बेहतर परिणाम लेकर आया है. इस साल के शुरुआती तीन माह में सबसे ज्यादा 685 टिकट की बुकिंग, डिजिटल तरीके से बस के लिए बुकिंग हुई है. निगम के रिजनल मैनेजर अरविंद कुमार सिंह ने बताया कि कोरोना संक्रमण (Corona Infection in Bihar) के कम होने के बाद, बस की सेवा को फिर से शुरू किया गया था. बस सेवा के लिए ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों ही मोड में टिकट बुक करने की सुविधा दी जाती है.
ये भी पढ़ें-मुंगेर में सरकारी बसों का किराया बढ़ा तो निजी बसों में उमड़ी भीड़
ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरह से करा सकते हैं बुकिंग:मिली जानकारी के अनुसार, जनवरी माह में कुल 655 टिकटों की बुकिंग हुई, जिसमें ऑफलाइन मोड में 467 और ऑनलाइन मोड में 188 टिकट बुक हुए. इसी प्रकार फरवरी माह में 1,141 टिकट बुकिंग हुई. इसमें ऑनलाइन में 497 और ऑफलाइन मोड में 644 टिकटें बुक हई. मार्च माह में इस साल का अब तक का सबसे बेहतर प्रदर्शन रहा. इस माह में 1480 टिकटों की बुकिंग हुई. इसमें ऑनलाइन मोड में 685 तथा ऑफलाइन मोड में 795 टिकटों की बुकिंग हुई.