बिहार

bihar

ETV Bharat / city

पटना: BSNL कर्मियों ने BJP सांसद अनंत हेगड़े के खिलाफ खोला मोर्चा, किया जमकर प्रदर्शन - बीजेपी सांसद अनंत कुमार हेगड़े

बीएसएनएल के कर्मी ने बीजेपी सांसद अनंत कुमार हेगड़े के खिलाफ नारेबाजी करते हुए जमकर प्रदर्शन किया. वहीं प्रदर्शन के माध्यम से मांग की कि प्रधानमंत्री इनकी सदस्यता को रद्द कर इन पर कार्रवाई करें, साथ ही हमारी मांग है कि बीजेपी सांसद अनंत कुमार हेगड़े ने जो बयान दिया है. उसके लिए वह सभी कर्मी से माफी भी मांगे.

पटना
पटना

By

Published : Aug 13, 2020, 11:05 PM IST

Updated : Aug 20, 2020, 10:59 PM IST

पटना:राजधानी पटना स्थित बीएसएनएल कार्यालय में नेशनल फेडरेशन ऑफ टेलीकॉम एम्पलाइज ने बीजेपी सांसद अनंत कुमार हेगड़े के खिलाफ नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया. प्रदर्शनकारियों ने कहा कि बीएसएनएल के कर्मी इस कोरोना महामारी के बीच भी लगातार अपनी सेवा दे रहे हैं. लेकिन इस तरह से कर्मियों के काम और आचरण को लेकर बयान दिया है, जो सभी कर्मियों के लिए अपमान की बात है, जिसके लिए सभी कर्मी से उन्हें मांफी मांगनी चाहिए.

चंद्रेश्वर सिंह, महासचिव, नेशनल फेडरेशन ऑफ टेलीकॉम एम्पलाइज

अनंत ने कर्मियों को कहा- देशद्रोही और कामचोर
ऐसे में बीजेपी सांसद अनंत कुमार हेगडे ने बीएसएनएल के सभी कर्मचारियों को देशद्रोही और कामचोर कहा, यह बहुत ही गलत है. इसकी हम निंदा करते हैं और इस बात को हम बर्दाश्त नहीं करेंगे. वहीं नेशनल फेडरेशन ऑफ टेलीकॉम एम्पलाइज के महासचिव चंद्रेश्वर सिंह ने कहा कि हम अपना काम पूरी इमानदारी से कर रहे हैं ऐसे में इस तरीके का बयान देना शोभा नहीं देता.

देखें पूरी रिपोर्ट

मांग नहीं मानने पर उग्र प्रदर्शन करेंगे कर्मी
हम अपने प्रदर्शन के माध्यम से मांग करते हैं कि प्रधानमंत्री इनकी सदस्यता को रद्द कर इन पर कार्रवाई करें, साथी हमारी मांग है कि बीजेपी सांसद अनंत कुमार हेगड़े ने जो बयान दिया है. उसके लिए वह सभी कर्मी से माफी भी मांगे. वहीं प्रदर्शनकारियों का कहना है कि आज तो हमने शांतिपूर्ण तरीके से प्रदर्शन किया है लेकिन अगर हमारी मांग नहीं मानी गई तो आगे उग्र प्रदर्शन होगा.

Last Updated : Aug 20, 2020, 10:59 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details