पटना: बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने सिमुलतला आवासीय विद्यालय के सत्र 2020-21 के लिए छठी कक्षा में नामांकन के संबंध में शेड्यूल जारी कर दिया है. इस संबंध में बिहार बोर्ड अध्यक्ष आनंद किशोर ने बताया कि सिमुलतला आवासीय विद्यालय की छठी कक्षा में नामांकन के लिए ऑनलाइन परीक्षा फॉर्म समिति के वेबसाइट www.biharboard.online पर 27 जुलाई से 5 अगस्त तक भरा जाएगा.
नामांकन परीक्षा दो चरणों में आयोजित
आनंद किशोर ने बताया कि यह नामांकन परीक्षा दो चरणों में आयोजित होगी. छात्रों को प्रारंभिक प्रवेश परीक्षा और मुख्य प्रवेश परीक्षा देनी होगी. प्रारंभिक प्रवेश परीक्षा के बाद मुख्य प्रवेश परीक्षा के लिए मेधा सूची में स्थान हासिल करने वाले छात्र-छात्राओं को स्वास्थ्य परीक्षण के लिए मेडिकल बोर्ड के सामने पेश होना पड़ेगा जिस में सफल होने के बाद ही प्रवेश की मंजूरी मिलेगी.
परीक्षा का समय 2 घंटे 30 मिनट निर्धारित
प्रारंभिक प्रवेश परीक्षा परीक्षा बहु वैकल्पिक प्रश्नों पर आधारित कुल 150 अंकों की होगी. प्रत्येक प्रश्न 1 अंक का होगा परीक्षा का समय 2 घंटे 30 मिनट निर्धारित होगा. प्रारंभिक प्रवेश परीक्षा में चयनित अभ्यर्थी ही मुख्य प्रवेश परीक्षा दे सकेंगे. मुख्य प्रवेश परीक्षा में फर्स्ट हाफ में 150 अंकों में से 100 अंक गणित के लिए होगा. बाकी के 50 अंकों की बौद्धिक क्षमता ऑब्जेक्टिव होगी. 150 अंकों के प्रश्न पत्र में हिंदी, अंग्रेजी, विज्ञान, सामाजिक विज्ञान के 30 अंकों की परीक्षा ऑब्जेक्टिव होगी.