पटना: राजधानी में मंगलवार के दिन 31 वें सड़क सुरक्षा सप्ताह के दौरान बिहार राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण की ओर से अंब्रेला मार्च निकाला गया. यह मार्च बोरिंग रोड चौराहा से शुरू होकर इनकम टैक्स गोलंबर होते हुए नागेश्वर कॉलोनी, बुद्धा कॉलोनीकेपास समाप्त हुआ. इस मार्च में एनसीसी के कैडेट और आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के सदस्य शामिल हुए.
अंब्रेला मार्च में शामिल सभी सदस्यों के छाते पर सड़क सुरक्षा जागरुकता को लेकर स्लोगन लिखा था. मार्च में शामिल लोगों ने जगह-जगह रुककर सभी को सड़क सुरक्षा जागरुकता के तहत यातायात नियमों का पालन करने की शपथ दिलाई.
यातायात नियमों का पालन करने की शपथ लेती छात्राएं युवाओं को दिलाई शपथ
बिहार राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के परियोजनाधिकारी डॉक्टर जीवन कुमार ने बताया कि हर साल देशभर में सड़क दुर्घटनाओं में काफी लोगों की मृत्यु हो जाती है. इनमें युवाओं की संख्या काफी ज्यादा होती है. उन्होंने कहा कि इस मार्च का उद्देश्य है कि जो जुवेनाइल हैं. उनके पेरेंट्स को अवेयर किया जाए. कहा कि सड़क सुरक्षा सप्ताह कार्यक्रम के तहत अंब्रेला मार्च निकाला गया है. वह जगह जगह युवाओं को एक हैंड बिल लेकर शपथ दिला रहे हैं. जिनमें युवा यातायात नियमों का पानल करने की शपथ ले रहे हैं. बताया कि छोटे-छोटे नियम ही अगर लोग अपने जीवन में आत्मसात करते हैं. तो सड़क दुर्घटनाओं में काफी कमी आ जाएगी.
बिहार राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ने निकाला अंब्रेला मार्च चित्रकारी और स्लोगन के माध्यम से किया जागरूक
एनसीसी एलुमनी के स्टेट कॉर्डिनेटर धीरज कुमार ने बताया कि अंब्रेला मार्च निकालकर फुटओवर ब्रिज पर चित्रकारी और विभिन्न स्लोगन के माध्यम से लोगों यातायात नियमों के प्रति जागरूक किया जा रहा है. बताया कि सड़क सुरक्षा सप्ताह में परिवहन विभाग और बिहार राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण संयुक्त रूप से शहर में कई तरह के जागरुकता कार्यक्रम चला रहा है.