पटना:बिहार राज्य धार्मिक न्यास बोर्ड के द्वारा बिहार के सभी मंदिरों (All Temples of Bihar) और मठों की परिसंपत्तियों की जानकारी इकट्ठा करने का निर्णय सरकार के विधि विभाग के द्वारा लिया गया है. सरकार और धार्मिक न्यास बोर्ड के स्तर पर जिला वार बैठक भी शुरू किया गया है. कई जिलों की बैठक हुई. लेकिन अभी तक कोई निष्कर्ष नहीं निकल सका है.
ये भी पढ़ें-ETV भारत से बोले सुरजेवाला, 'कांग्रेस का विकल्प नहीं बन सकतीं ममता, प्रियंका पर पार्टी को पूरा भरोसा'
मामले में सरकार के अधिकारियों के उदासीन रवैया को देख बिहार राज्य धार्मिक न्यास बोर्ड के अध्यक्ष अखिलेश जैन ने सवाल खड़ा किया है. उन्होंने कहा कि 17 जिला में विधि विभाग के मंत्री अधिकारियों धार्मिक न्यास बोर्ड के अध्यक्ष और जिला के डीएम, एसपी और अन्य कर्मचारियों के साथ बैठक हो चुकी है लेकिन उनसे सहयोग नहीं मिल रहा है.
'17 जिलों में से अभी तक सिर्फ एक जिला आरा से मठ मंदिरों की संपत्ति का ब्यौरा मिल पाया है. बिहार में मंदिरों की परिस्थितियों की जानकारी इकट्ठा करने के लिए यह बैठक का आयोजन चरणबद्ध तरीके से जिलों में किया गया था. अधिकारी को आदेश दिया गया था कि अपने प्रखंड, जिला से तमाम मंदिर, मठों की जमीनों की जानकारी प्राप्त कर धार्मिक न्यास बोर्ड को उपलब्ध कराएं. लेकिन जिले के जिला अधिकारी और कर्मचारी के उदासीन रवैया से धार्मिक न्यास बोर्ड के अध्यक्ष काफी चिंतित हैं.': अखिलेश जैन, अध्यक्ष, बिहार राज्य धार्मिक न्यास बोर्ड
ये भी पढ़ें-पटना में एम्बुलेंस चालक ने की दारोगा को कुचलने की कोशिश, जमकर हुई धुनाई